यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक कल, आज तैयार किया जा रहा एजेंडा, जानिये क्या होंगे मुद्दे ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल होने वाली बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वर्चुअली जुड़ेंगे। एक सप्ताह के भीतर योगी कैबिनेट का विस्तार भी हो सकता है। इसमें कई बड़े चेहरों को जगह मिलने की उम्मीद है।;

Update: 2021-07-15 13:26 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगमन के साथ ही बीजेपी का यूपी मिशन-2022 का आगाज हो चुका है। कल लखनऊ में बीजेपी कार्य समिति की बड़ी बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर महामंथन किया जाएगा। कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वर्चुअली शामिल होंगे। कार्यकारिणी की बैठक के एजेंडा तैयार करने के लिए आज कार्ययोजना की बैठक हो रही है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी भी इस बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सप्ताह के भीतर योगी कैबिनेट का विस्तार भी हो सकता है। इसमें कई बड़े चेहरों को जगह मिलने की उम्मीद है। बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक के लिए एजेंडा तैयार करने के लिए पहले सुबह बैठक होनी थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी कार्यक्रम के मद्देनजर इसके समय में बदलाव किया गया। अब यह बैठक शाम को होगी। बैठक में हिस्सा लेने के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत तमाम नेता पहुंच गए हैं।

Tags:    

Similar News