UP MLC Election Result: यूपी एमएलसी चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत, 36 में से 33 सीट जीतीं
उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों पर आज मतगणना हुई। बीजेपी के नौ प्रत्याशी पहले ही निर्दलीय जीत चुके थे और 24 प्रत्याशियों ने आज जीत हासिल कर ली। इससे बीजेपी ने इस चुनाव में कुल 36 सीटों में से 33 सीटें जीत ली हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजेता प्रत्याशियों को बधाई दी है।;
उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों पर आज मतगणना समाप्त हो गई है। कुल 36 एमएलसी सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध पहले ही विजयी हो चुके थे, जबकि आज बीजेपी ने 24 सीटों पर भी जीत हासिल कर ली। शेष तीन निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए हैं, जबकि मुकाबले में समाजवादी पार्टी नजर ही नहीं आई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जीते हुए बीजेपी प्रत्याशियों को बधाई दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधान परिषद चुनाव में 33 सीटों पर जीत के साथ बीजेपी को ऊपरी सदन में बहुमत मिल गया है। 100 में से बीजेपी के पास 35 विधायक थे, जिसके बाद 33 विधायकों की जीत के से यह संख्या 68 हो गई है। इससे सरकार विधानसभा में बहुमत मिलने के बाद किसी भी विधेयक को आसानी से पास करा सकेगी।
बीजेपी से सीतापुर सीट पर पवन सिंह चौहान, अयोध्या से हरिओम पांडेय, आगरा-फिरोजाबाद सीट से विजय शिवहरे, गोरखपुर से सीपी चंद, बहराइच से प्रज्ञा तिवारी, प्रयागराज-कौशाम्बी सीट से डॉक्टर केपी श्रीवास्तव, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह, लखनऊ से रामचंद्र प्रधान, बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह, झांसी-जालौन-ललितपुर सीट से रमा निरंजन, फतेहपुर-कानपुर से अविनाश सिंह चौहान, गोंडा से अवधेश कुमार, सुल्तानपुर से शैलेन्द्र सिंह, बलिया से रविशंकर सिंह, फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी, पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट से सुधीर गुप्ता और देवरिया से डॉक्टर रतन पाल सिंह की जीत हो चुकी है। प्रतापगढ़ सीट से जनसत्ता दल के प्रत्याशी अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल एमएलसी के चुनाव में विजयी हुए हैं. उन्होंने बीजेपी के हरिप्रताप सिंह को हराया.
इस चुनाव में देवरिया-कुशीनगर एमएलसी चुनाव में डॉक्टर कफील खान हार गए हैं। डॉक्टर कफील खान का नाम गोरखपुर ऑक्सीजन कांड में बच्चों की मौत और सीएएस विरोधी प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में सामने आ चुका है।
देवरिया-कुशीनगर सीट पर कफील खान को भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर रतनपाल सिंह ने हराया है। बलिया सीट पर रवि शंकर सिंह उर्फ पप्पू भैया आगे चल रहे हैं। यहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद गिरी को अभी तक 161 वोट मिले हैं। इस प्रकार बहराइच एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी विजयी हुई हैं। उन्हें 3419 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी को अमर यादव 231 वोट मिले हैं।
आजमगढ़-मऊ एमएसलसी सीट पर बीजेपी ने सपा विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत को मैदान में उतारा था। बीजेपी छोड़ने के बाद विक्रांत सिंह रिशु ने बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। विक्रांत सिंह रिशु के पिता यशवंत सिंह बीजेपी एमएलसी रह चुके हैं। कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने यशवंत सिंह को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर चुकी है। इसी प्रकार लखनऊ-उन्नाव एमएलसी सीट पर बीजेपी को जीत मिली है। यहां बीजेपी प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान ने सपा के निवर्तमान विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन को हरा दिया है।
इन सीटों पर हुआ है मतदान
इन 27 सीटों पर चल रहा मतदान मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महराजगंज, देवरिया, आजमगढ़-मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीट पर एमएलसी के लिए मतदान हो रहा है