UP MLC Election: बीजेपी ने एमएलसी चुनाव के लिए जारी की 9 प्रत्याशियों की सूची, सीएम योगी ने दी बधाई
यूपी एमएलसी चुनाव के लिए गुरुवार यानी कल नामांकन करने का आखिरी दिन होगा। उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी की 9 सीटों और सपा की चार सीटों पर जीत तय है।;
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने नौ प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इनमें केशव प्रसाद मौर्य, जसवंत सैनी, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र 'दयालु', जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, दानिश आज़ाद, बनवारी लाल दोहरे और मुकेश शर्मा का नाम शामिल है। खास बात है कि यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई अपर्णा यादव का नाम अभी सूची में नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने एमएलसी चुनाव के लिए चयनित बीजेपी के प्रत्याशियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश विधान परिषद (द्विवार्षिक) चुनाव-2022 हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। आप सभी की विजय हेतु अनंत मंगलकामनाएं। जय हो-विजय हो!'
बता दें कि योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव मौर्या, मंत्री जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी, भूपेंद्र चौधरी, नरेंद्र कश्यप, दानिश आजाद और दयालू को पहले से एमएलसी चुनाव के लिए पक्का प्रत्याशी माना जा रहा था। ये सभी फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं है, जबकि उनके लिए विधान परिषद की सदस्यता हासिल करना अनिवार्य है।
हालांकि अभी तक अपर्णा यादव का नाम सूची में नहीं है। अपर्णा यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह की बहु है और यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी। वे लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन टिकट नहीं मिला। अब चर्चा है कि उन्हें विधान परिषद भेजा जा सकता है। हालांकि अभी तक यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।