UP News: डॉक्टर ने यौन संबंध बनाने का बनाया दबाव, नर्स ने वीडियो शेयर कर बताई आपबीती

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात नर्स ने अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर पर उसके साथ अश्लील हरकत करने तथा यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।;

Update: 2023-01-09 12:10 GMT

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात नर्स ने अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर पर उसके साथ अश्लील हरकत करने तथा यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

इस मामले में जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली है, जिसमें वरिष्ठ डॉक्टर पर नर्स के साथ अश्लील हरकत और यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

मामला गोंडा जिले के कटरा बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां आगरा निवासी संविदा नर्स ने एक वरिष्ठ डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें नर्स ने आरोप लगाया है कि वह अस्पताल में अकेले रहती है और वहां के एक वरिष्ठ डॉक्टर उसके साथ आए दिन अश्लीलता करते हैं। इसके साथ ही उसपर यौन संबंध बनाने का दबाव डालते हैं और वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजते रहते हैं।

महिला नर्स ने वीडियो में आगे कहा कि इस संबंध पर शिकायत करने पर संविदा समाप्त करवाने की धमकी देते हैं। वीडियो में कहा गया है कि इनकी हरकतों से तंग आकर कुछ कर्मचारियों ने अपना तबादला अन्यत्र करवा दिया है, जबकि इनके मुताबिक कार्य न करने पर एक कर्मचारी को उन्होंने निलंबित भी करवा दिया है।

वायरल वीडियो में नर्स ने कहा है कि इसकी शिकायत उन्होंने सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा से भी की लेकिन डॉक्टर के रसूख के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री तथा महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को भी पत्र लिखकर प्रकरण की शिकायत करने का दावा किया है।

वहीं इस मामले में जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने कहा बताया कि उनके पास इस संबंध में शिकायत आई है और उन्होंने वायरल वीडियो को भी देखा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News