UP News: बोरवेल में गिरा चार साल का दिव्यांग बच्चा, बचाव कार्य जारी

उत्तर प्रदेश के हापुड़ शहर के कोटला सादात मोहल्ले में मंगलवार दोपहर चार साल का बच्चा खेलते-खेलते एक खुले बोरवेल में गिर गया।;

Update: 2023-01-10 11:07 GMT

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) शहर के कोटला सादात (Kotla Sadat) मोहल्ले में मंगलवार दोपहर चार साल का बच्चा खेलते-खेलते एक खुले बोरवेल में गिर गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इस घटना की जानकारी मंगलवार को एक अधिकारी ने दी है।

वहीं इस घटना में अधिक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि हापुड़ थाना क्षेत्र के कोटला सादात मोहल्ले में मोहसिन नामक व्यक्ति का चार साल का दिव्यांग बेटा माविया दोपहर करीब 12 बजे खेलते-खेलते अचानक एक खुले बोरवेल में गिर गया। बोरवेल करीब 50 फीट गहरा और ऊपर से डेढ़ फुट चौड़ा है।

इसका पता लगने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। रूपम ने बताया कि बोरवेल में बच्चे को ऑक्सीजन दी जा रही है। जल्द ही उसे सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को कोटला सादात मोहल्ले से एक बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिली। इसके बाद तुरंत मौके पर पहुंची ने बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस ने मुताबिक, परिजनों ने करीब 12 बजे शिकायत दर्ज करवाई की उनका बच्चा खेलते-खेलते अचानक बोरवेल में गिर गया है। पुलिस ने बताया कि बच्चे को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती रहे इसके लिए बोरवेल में ही ऑक्सीजन दी जा रही है।

Tags:    

Similar News