UP News: इटावा में पति ने तीसरी मंजिल से पत्नी को नीचे फेंका, मौत
उत्तर प्रदेश के इटावा के शहर कोतवाली क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते पति ने सोमवार की देर रात अपनी पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया। इसमें उसकी मौत हो गई।;
UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा के शहर कोतवाली क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते पति ने सोमवार की देर रात अपनी पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया। पति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी को तीसरी मंजिल से कथित तौर पर नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात को सूचना मिली की एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को आपसी विवाद के चलते तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इसके घटना में महिला की मौत हो गई।
स्थानीय पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात घटिया अजमत अली में एक शिक्षक राजीव कुमार ने अपनी पत्नी प्रीति कुमारी (32) को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिससे सडक़ पर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि प्रीति को घायलावस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिंह ने मृतका की आठ वर्षीय बेटी के हवाले से बताया कि पापा रात को मम्मी के पास कमरे में आए और किसी बात पर विवाद के बाद गला दबाते हुए मम्मी को घसीटते हुए ले जाकर नीचे फेंक दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी घटना के बाद से ही फरार है उसकी तलाश जारी है।