UP News: ग्रेटर नोएडा में दिखा तेंदुआ, इलाके में हड़कंप, तलाश अभियान शुरू
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निर्माणाधीन अजनारा ले गार्डन सोसाइटी में एक तेंदुआ दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया है।;
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) वेस्ट स्थित निर्माणाधीन अजनारा ले गार्डन सोसाइटी (Ajnara Le Garden Society) में एक तेंदुआ (Leopard) दिखाई दिया है। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलती है वन विभाग तलाशी अभियान चलाया, लेकिन विभाग को कोई हलचल नहीं दिखाई दी। वहीं लोगों को दावा है कि यहां तेंदुआ देखा गया है। जिसके चलते लोगों ने वन विभाग से फिर तलाशी अभियान चलाने को कहा है। वहीं वन विभाग का कहना है कि सोसाइटी की जांच की गई है और वहां कोई हलचल नहीं दिखाई दी।
सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि वन विभाग की टीम ने निर्माणाधीन इमारत के भूतल क्षेत्र की सफाई करवाने और परिसर में तेंदुआ होने की आशंका जताई थी। जिसके बाद मंगलवार शाम को जब इमारत के भूतल क्षेत्र की सफाई की जा रही थी तब जानवर की आहट सुनाई दी थी।
लोगों ने दावा किया कि सोसाइटी की देखरेख करने वाले सदस्यों ने भी उस क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई देने की बात कही है। इस संबंध में जिला वन अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे टीम इमारत और उसके आसपास जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी तरह की हलचल दिखाई नहीं दी है। उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए। हमारी टीम लगातार परिसर की जांच कर रही है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक निर्माणाधीन अजनारा ले गार्डन सोसाइटी में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मंगलवार को सोसाइटी और उसके आसपास में तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान टीम को वहां किसी भी तरह की कोई हलचल नहीं दिखाई दी गई। इसके बाद स्थानीय लोगों से भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।