घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़, तेजाब फेंकने की धमकी, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में घर में घुसकर एक युवती के साथ छेड़खानी कर तेजाब फेंकने की दी धमकी।;

Update: 2023-01-06 14:22 GMT

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) जिले में परसपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर एक युवती से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने युवती के परिवार की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, गांव के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई की कि छह दिसम्बर 2022 को जब वह मजदूरी करने गया था और उसकी 22 साल की बेटी घर पर अकेली थी, तभी एक बदमाश जबरन घर में घुस आया और वह उसके साथ छेड़खानी करने लगा।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि पीड़िता की आवाज सुनकर उसके भाई ने जब दरवाजा खुलवाया तो आरोपी घर से बचकर भाग निकला। जिसके बाद परिवार ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी पर की, लेकिन पुलिस ने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद आरोपी को शिकायत की जानकारी मिल और अब आरोपी उसे तथा उसकी बेटी को परेशान करने लगा है। इसके साथ ही आरोपी अब तेजाब फेंक कर उसकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दे रहा है।

इस संबंध में बुधवार को पीड़िता के परिवार ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी आजम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए अपनी जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News