UP: परीक्षा में फेल होने से छात्र हुआ परेशान, फांसी का फंदा लगाकर किया सुसाइड

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के अस्तालिया गांव में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। जहां 13 वर्षीय छात्र 7वीं कक्षा में पढ़ता था और परीक्षा में फेल हो गया था। इससे निराश होकर छात्र ने अपना जीवन ही समाप्त कर लिया।;

Update: 2023-04-02 08:52 GMT

UP: असफल होना कोई गुनाह नहीं है, लेकिन असफलता के बाद कोशिश न करना ये गुनाह जरूर माना जाता है। असफल होने से कभी भी घबराना नहीं चाहिए, असफलता एक न एक दिन जरूरी सफल बनाती है। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। यहां अस्तालिया गांव के रहने वाले 13 वर्षीय छात्र ने परीक्षा में असफल होने के कारण आत्महत्या कर की। दरअसल, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक छोटा सा गांव अस्तालिया है। जहां 13 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है छात्र 7वीं कक्षा में पढ़ता था और परीक्षा में फेल हो गया था। इसके चलते ही छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि 13 वर्षीय छात्र एग्जाम में फेल होने से इस कदर परेशान था कि घर के स्टोर रूम में गया और पंखे से फंदा लगाकर झूल गया। साथ ही पुलिस ने बताया कि हाल ही में स्कूल में 7वीं क्लास की परीक्षाएं हुई थी, जिसमें वह फेल हो गया। इसी कारण से वह बहुत उदास रहता था और अंत में जाकर छात्र ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। छात्र के आत्महत्या करने के बाद आस-पास के पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, छात्र के कदम से आसपास के लोग परेशान और हैरान हैं।

छात्र सुसाइड नोट में लिखा

मृतक छात्र ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था। इस सुसाइड नोट में उसने स्कूल में अपने टीचर्स द्वारा किए जाने वाले अपमान पर भी अपनी पीड़ा व्यक्त की। मृतक छात्र ने आगे लिखा कि वह पढ़ाई में अच्छा नहीं था। इसके बाद भी माता-पिता पढ़ाई जारी रखने के लिए दबाव बनाते थे। इस पढ़ाई से वह बहुत ही परेशान हो चुका था। इसके बाद ही छात्र आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News