UP News: पत्नी ने करवाई पति की हत्या, प्रेमी ने बीयर पिलाकर मारी सिर में गोली

उत्तर प्रदेश के आगरा से पत्नी ने अपने प्रेमी से पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पत्नी, प्रेमी सहित वारदात में शामिल एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2022-12-27 12:35 GMT

UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा से पत्नी ने पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक पेशे से हलवाई का काम करता था, जो उसकी पत्नी को पसंद नहीं था। इसके साथ ही पत्नी का किसी के लव अफेयर भी चल रहा था। जिसमें वह रोड़ा बन रहा था। इसलिए पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी।

मामला आगरा के खेरागढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि 22 साल के झम्मन नाम के युवक का शव जंगल में मिला। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पत्नी, प्रेमी सहित वारदात में शामिल एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि झम्मन की हत्या सिर में गोली मारकर की गई थी। 24 दिसंबर को हुई इस वारदात को लेकर पीड़ित परिवार ने झम्मन की हत्या की शिकायत पुलिस को की थी। इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। इसको लेकर पुलिस ने झम्मन की पत्नी भूदेवी का बयान भी दर्ज किए गए था, लेकिन कई बार पूछताछ में उसके बयान में बहुत अंतर देखा गया। जिसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो सारी सच्चाई सामने आई।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पत्नी भूदेवी ने बताया कि प्रेमी प्रियंकेश ने अपने दोस्त छोटू के साथ मिलकर पति झम्मन को गोली मारी थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी के बयान के आधार पर प्रेमी के साथ उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Tags:    

Similar News