बाराबंकी पंचायत चुनाव में जनता की 'बेवफाई' से बौखलाए पूर्व प्रधान ने लिया अनोखा 'इंतकाम', वीडियो वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बाराबंकी में रोहना मीरपुर ग्राम पंचायत के अहिरन सरैया गांव की है। आरोप है कि पूर्व प्रधान दीपक तिवारी ने चुनावी हार का बदला अपने कार्यकाल में बनी सड़क को खुदवाकर लिया है। हालांकि ऐसा करके पूर्व प्रधान अब खुद मुसीबत में फंस गए हैं।;

Update: 2021-05-07 09:00 GMT

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पंचायत चुनाव हारने पर पूर्व प्रधान को इस कदर गुस्सा आया कि उसने करीब आठ साल पहले बनवाई गई सड़क को ही जेसीबी से खुदवा डाला। पूर्व प्रधान के इस अनोखे इंतकाम का वीडियो जब वायरल हुआ तो प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। हालांकि मामले की शिकायत पुलिस के पास जा चुकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग पूर्व प्रधान की इस हरकत का जमकर मजा ले रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाराबंकी में रोहना मीरपुर ग्राम पंचायत के अहिरन सरैया गांव में पूर्व प्रधान दीपक तिवारी ने पंचायत चुनाव लड़ा था। उन्हें उम्मीद थी कि जनता इस बार जरूर जताएगी, लेकिन जब परिणाम घोषित हुआ तो दीपक तीसरे नंबर पर आए। पूर्व प्रधान कृपा शंकर तिवारी ने बताया कि इससे दीपक तिवारी इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने जेसीबी मंगाकर अपने कार्यकाल में बनी मुख्य सड़क को ही खुदवा डाला। इसके बाद दीपक का गुस्सा तो थोड़ा शांत हो गया, लेकिन ग्रामीणों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

'ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी'

सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को जमकर शेयर कर रहे हैं। ट्विटर यूजर राघवेंद्र मिश्रा ने इस घटनाक्रम को शेयर करते हुए लिखा, 'इसे कहते हैं... ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी।' वहीं श्रेया तिवारी ने लिखा, 'हम बेबफा हरगिज न थे, पर हम वफा कर न सके।' बता दें कि मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है। ऐसे में इंतकामी पूर्व प्रधान की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। 

Tags:    

Similar News