'शोले' के जय-वीरू की दोस्ती टूटने की वजह सामने आई, यूपी पुलिस बोली- किरन की 'ना' का मतलब ना

यूपी पुलिस ने वीडियो शेयर कर लोगों को दिया ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश। ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब यूपी पुलिस ने सामाजिक संदेश देने के लिए फिल्म शोले के दृश्यों को संपादित कर वीडियो शेयर किया है। पहले वीडियो की तरह इस वीडियो को भी लोग खासा पसंद कर रहे हैँ।;

Update: 2021-01-28 10:30 GMT

बॉलीवुड फिल्म 'शोले' के जय-वीरू की दोस्ती क्यों टूटी, इसका खुलासा उत्तर पुलिस ने अब किया है। यूपी पुलिस की ओर से पोस्ट वीडियो में खुलासा किया गया है कि जय बाइक चलाते समय स्टंट कर रहा था, जिस कारण दुर्घटना होने से उसकी मौत हो गई। ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब यूपी पुलिस ने सामाजिक संदेश देने के लिए 'शोले' के दृश्यों को संपादित कर वीडियो शेयर किया है। शाम को फिल्म 'डर' और 'पिंक' को लेकर भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें महिला अपराध की प्रवृत्ति रखने वालों को कड़ा संदेश दिया गया। 

यूपी पुलिस की ओर से पोस्ट वीडियो में दिखाया गया है कि जय और वीरू 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाना गाते हुए बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे हैं। जय बाइक चल रहा है और वीरू साथ वाली सीट पर है। दोनों मस्ती के अंदाज में है और जय बाइक चलाते हुए स्टंट कर रहा है। अचानक सामने से तेज रफ्तार ट्रक आता देख जय बाइक से अपना कंट्रोल खो बैठता है और दुर्घटना में उसकी मौत हो जाती है। इसके बाद स्क्रीन पर एक मैसेज फ्लैश होता है, जिसमें दिखाया जाता है कि ना बचेगी दोस्ती, ना रहेगी जिंदगी, गाड़ी चलाते समय स्टंट करना जुर्म है और ये जानलेवा हो सकता है। उत्तर पुलिस द्वारा 'जान' हित में जारी।



किरन की ना का मतलब ?

यूपी पुलिस ने गुरुवार की शाम फिल्म 'डर' और 'पिंक' के दृश्यों को एडिट कर वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में तू है मेरी किरन गाने पर किरन अवस्ती (जूही चावला) तलाश कर रही है कि कौन उसका नाम लेकर गाना गा रहा है। 'तू हां कर या ना कर, तू है मेरी किरन' बोल खत्म होते ही फिल्म 'पिंक' का दृश्य सामने आता है, जिसमें बुजुर्ग एडवोकेट दीपक सहगल (अमिताभ बच्चन) बेहद गंभीर अंदाज में बोलते हैं कि NO Means NO होता है। इसके बाद मैसेज आता है कि किरन की ना का मतलब ना होता है। कानून से डर। 

बता दें कि इससे पहले यूपी पुलिस ने 20 जनवरी की शाम 7:56 पर शोले फिल्म का जो एडिट सीन शेयर किया था, उसमें कोरोना महामारी के दौरान सार्वजनिक स्थान पर न थूकने का संदेश दिया गया था। यूपी पुलिस के इस वीडियो में गब्बर सिंह को थूकते हुए दिखाया जाता है। इसके बाद गब्बर भागता है और ठाकुर बलदेव सिंह उसका पीछा करता है। गब्बर को जैसे ही ठाकुर दबोचता है तो स्क्रीन पर जेल की सलाखें नजर आती है। इसके बाद चेतावनी संदेश आता है कि 'सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 के प्रसार का खतरा बढ़ सकता है। यह एक दंडनीय अपराध है। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, यूपी पुलिस द्धारा 'जान' हित में जारी।



यूपी पुलिस ने जैसे ही इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया, यह वायरल हो गया। इसके वायरल होने के चौथे दिन यूपी पुलिस ने फिल्म शोले के किरदारों को लेकर एक और ट्वीट किया था, जिसमें गब्बर पूछता है कि कितने आदमियों ने ये ट्वीट देखा ? इसके जवाब में सांभा जवाब देता है कि सरदार पिछले चार दिनों में यूपी पुलिस के इस ट्वीट को 10 लाख इम्प्रेशन और 25k लाइक मिले हैं। इसके बाद कालिया कहता है कि सरदार खुले में थूकने से आपकी बहुत बदनामी हुई है और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में पुलिस कार्यवाही भी करेगी। यूपी पुलिस ने इस ट्वीट से यह संदेश दिया था कि कानून का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय है। 

Tags:    

Similar News