Twitter पर Swiggy को समझाना UP Police के लिए पड़ा भारी, ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद देनी पड़ रही सफाई, जानिये पूरा माजरा

ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली स्विगी ने 22 जून को एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा कि, 'you can't make everyone happy, you're not _______' इस पर यूपी पुलिस ने जो रिप्लाई दिया, उसके बाद ट्रोलर्स ने निशाने पर ले लिया।;

Update: 2021-06-25 08:25 GMT

उत्तर प्रदेश पुलिस अपने ट्विटर हैंडल पर क्रिएटिव तरीकों से लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने के लिए सराहना पाती आई है, लेकिन इस बार दांव उलटा पड़ गया। यूपी पुलिस ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली स्विगी के एक ट्वीट पर रिप्लाई करके ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। कोई यूपी पुलिस को अपने डिपार्टमेंट पर ध्यान देने की नसीहत दे रहा है तो कोई पीड़ा बयां कर रहा है कि उसे किस तरह से यूपी पुलिस की वजह से परेशानी झेलनी पड़ी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्विगी ने 22 जून को एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा कि, 'you can't make everyone happy, you're not _______' यूपी पुलिस ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए 24 जून को लिखा कि 'You can't solve every problem, you're not UP 112..' बस इसके बाद यूपी पुलिस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई।

ऐसे मिले रिएक्शन

ट्विटर यूजर @rama_goswami ने लिखा, 'थोड़ा ध्यान अपने डिपार्टमेंट पर भी दें, जहां पुलिस की गुंडागर्दी खुले आम चालू है, न सुनवाई होती है न जांच, बस घूसखोरी होती है, और जहां कोई पीड़ित थाने चौंकी पर शिकायत लेके पहुंच गया, वहीं से इनकी कमाई चालू, कभी चाय पानी के नाम पर कभी किसी नाम पर।'

वहीं एक अन्य यूजर @muditgu27887577 ने लिखा, अभी तक मेरी समस्या का समाधान नहीं हुआ। कृपया मेरी एफआईआर दर्ज की जाए। इस पर यूपी पुलिस ने इस यूजर से उनका मोबाइल नंबर मांगा है। दीप नामक यूजर ने लिखा, ' काश यह सच होता। 18 जून को सुबह में चेन स्नैचिंग की शिकायत दर्ज कराई थी, कोई कार्रवाई नहीं हुई।'




पुलिस छवि बचाने में जुटी

यूपी पुलिस ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद अपनी छवि बचाने में जुटी है। जो भी यूपी पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं, उन्हें जवाब देकर स्थिति स्पष्ट की जा रही है। यूपी पुलिस ने स्विगी को रिप्लाई 24 जून को रात 10:27 पर दिया था और दोपहर डेढ़ बजे तक 1,690 रिट्वीट और 10.2K लाइक्स मिल चुके हैं। 


यूपी पुलिस की ओर से उपरोक्त ट्वीट पर किया गया रिप्लाई -



 


 


Tags:    

Similar News