यूपी पुलिस गाड़ी की छत पर पुश-अप लगाने वालों को देगी 'रिवॉर्ड', वीडियो जारी कर किया ऐलान

यूपी पुलिस के वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं। यूपी पुलिस ने कार की छत पर पुश-अप करने वालों के लिए 'रिवॉर्ड' की घोषणा क्यों की, इसके पीछे भी दिलचस्प कहानी है।;

Update: 2021-03-13 09:59 GMT

उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाड़ी की छत पर पुशअप लगाने वालों के लिए रिवॉर्ड घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा करता मिला तो उसे 'इनाम' जरूर दिया जाएगा। यूपी पुलिस ने यह रिवॉर्ड घोषित क्यों किया, इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है।

दरअसल फिरोजाबाद से दो दिन पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवक चलती हुई स्कार्पियो कार की छत पर पुशअप करता नजर आया। वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो तुरंत युवक की तलाश शुरू की गई। जांच में पता चला कि गाड़ी समाजवादी पार्टी के नेता कृष्ण मुरारी यादव की है, जो जसराना इलाके के गांव फरीदा मिलावली में रहते हैं। वीडियो में चलती गाड़ी की छत पर जो पुशअप करता युवक दिखाई दे रहा है, वो उनका बेटा उज्जवल यादव है।

इस पर पुलिस ने तुरंत दोनों को थाने बुला लिया और समझाया कि ऐसा स्टंट न केवल खुद की, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल सकता है। पुलिस ने समझाइश के साथ ही 2500 रुपये का चालान भी किया। चूंकि वीडियो वायरल हो चुका था, लिहाजा पुलिस को अंदेशा रहा होगा कि कहीं किसी और युवक के दिमाग में भी ऐसी खुराफात न आ जाए। इसके लिए यूपी पुलिस ने एक वीडियो संदेश अपलोड किया है, जिसमें उज्ज्वल यादव अपने पिता की स्कॉर्पियो के सामने खड़ा होकर यह कहते नजर आ रहा है कि मैंने इसी गाड़ी के साथ खतरनाक वीडियो बनाया था और मैं भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगा।

इसके बाद एसएसपी फिरोजाबाद अजय कुमार कहते नजर आते हैं कि ऐसे लोगों को गाइड करने के लिए ही चालान किया है। इससे पहले स्क्रीन पर एक और मैसेज आता है, जिसमें उज्ज्वल यादव का स्टंट करने के बाद लिखा दिखाई देता है कि 'यू वर्कड आउट हार्ड, हियर इस यॉर रिवॉर्ड'। इसके बाद उस चालान की कॉपी दिखाई देती है, जो कि गाड़ी की छत पर स्टंट करने के लिए काटा गया।

यूपी पुलिस के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ज्यादातर लोग सलाह दे रहे हैं कि अगर पुशअप करने का ज्यादा शौक हो तो भी घर पर या जिम पर ही करें। वहीं लोगों के बीच यह बहस भी छिड़ी है कि कौन कितने पुशअप कर सकता है। चलते चलते आपको यह भी बता दें कि अवॉर्ड या रिवॉर्ड में क्या फर्क है। अवॉर्ड हमेशा औपचारिक तरीके से दिया जाता हैं, जहां अन्य लोग भी मौजूद होते हैं। वहीं रिवॉर्ड दो व्यक्तियों के बीच भी दिया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News