यूपी में दो बसों के बीच भीषण टक्कर में तीन की मौत और कई घायल, स्टेयरिंग में फंसकर तड़पता रहा ड्राइवर

यह हादसा जरवलरोड थाना के अंतर्गत आने वाले घाघराघाट के नजदीक हुआ। लखनऊ की ओर से आ रही यूपी रोडवेज की बस और सामने से आ रही डबल डेकर बस के बीच यहां जोरदार टक्कर हो गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों का समुचित उपचार कराने के आदेश दिए हैं।;

Update: 2021-04-27 08:50 GMT

उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार की देर रात दो बसों के बीच भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हादसा इतना भीषण था कि बसों का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को मुस्तफाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से कुछ को गंभीर हालत के चलते ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित उपचार के दिशा-निर्देश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा जरवलरोड थाना के अंतर्गत आने वाले घाघराघाट के नजदीक शुक्ला ढाबा के सामने हुआ। लखनऊ की ओर से आ रही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और सामने से आ रही डबल डेकर बस के बीच जोरदार भिड़ंत होने के बाद उनमें सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई।

बस यात्रियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीर और आसपास के ग्रामीण मदद को दौड़े और घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस को भी सूचित कर दिया गया। आरोप है कि पुलिस करीब एक घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू हुआ। हादसे में बस ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आधा दर्जन घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्टेयरिंग में फंसकर तड़पता रहा ड्राइवर

ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि बस ड्राइवर स्टेयरिंग में फंसकर तड़पता रहा। उन्होंने उसे निकालने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने बस के एक हिस्से को काटकर उसे बाहर निकाला। ग्रामीणों का आरोप है कि करीब चार किलोमीटर की दूरी से घटनास्थल तक पहुंचने में पुलिस को करीब एक घंटा लग गया। अगर पुलिस जल्दी आ जाती तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। 

Tags:    

Similar News