UP Road Accident : औरैया में कार-ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, बेटी का रिश्ता तय करने जा रहे थे कानपुर
हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दो पर करमपुर के पास ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगा देने से हुआ। अनियंत्रित कार ट्रक से टकराकर पलट गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहे इस परिवार के बेटे रजित को गंभीर चोटें लगीं। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।;
उत्तर प्रदेश के औरैया में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दो पर करमपुर के पास कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार माता-पिता और बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि परिवार का बेटा घायल है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आगरा के बालेश्वर मोहल्ला में रहने वाले राजकुमार ने अपनी बेटी दीक्षा के रिश्ते की बात कानपुर में चला रखी थी। 53 वर्षीय राजकुमार आज अपनी 50 वर्षीय पत्नी भावना, 27 वर्षीय बेटी दीक्षा, 25 वर्षीय बेटे रजित और 51 वर्षीय साले महावीर को लेकर कानपुर के लिए कार से निकले थे। कार को बेटा रजित चला रहा था। सुबह करीब आठ बजे औरैया में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दो पर करमपुर मोड़ के पास आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ट्रक से बुरी तरह टकराने के बाद अनियंत्रित कार पलट गई। हादसे इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार राजकुमार, उनकी पत्नी भावना, बेटी दीक्षा और रिश्तेदार महावीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रजित घायल हो गया।
ट्रक चालक फरार
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को किनारे कराकर जाम खुलवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक चालक फरार बताया गया है। हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी रजित ने ही पुलिस को दी। जिला अस्पताल में भर्ती रजित ने बताया कि कार वही चला रहा था। रजित बार बार अपने माता पिता और बहन के बारे में पूछे जा रहा था। पुलिस ने अभी उसे कुछ नहीं बताया है। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।