उत्तर प्रदेश : शामली में पटाखा फैक्टरी में भीषण धमाका, कई मजदूरों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) के बुटराड़ा गांव (Butrada Village) में सोमवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में भीषण धमाका (Massive Explosion) हुआ। हादसे में कई मजदूरों की मौत होने की खबर है।;

Update: 2022-01-10 08:56 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) के बुटराड़ा गांव (Butrada Village) में सोमवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में भीषण धमाका (Massive Explosion) हुआ। हादसे में कई मजदूरों की मौत होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Uttar Pradesh Police) मौके पर पहुंची और जांच के बाद राहत कार्य शुरू किया।

बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि कई मजदूरों के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। जानकारी के अनुसार शामली के बुतराडा गांव में सोमवार को पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में विस्फोट हो गया। भीषण विस्फोट (Massive Explosion) से आसपास का इलाका भी दहल उठा।

लोग फौरन मौके की ओर दौड़े और जानकारी ली। ग्रामीणों ने विस्फोट की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। पुलिस (police) के मुताबिक फैक्ट्री में पटाखे बनाते समय धमाका हुआ। हादसे में कई मजदूरों की जान चली गई है। हादसा कितना जबरदस्त था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई मजदूरों के शवों के टुकड़े उड़कर गिर गए।

Tags:    

Similar News