SSSC Paper Leak Case में UP STF को बड़ी सफलता, दो लाख का इनामी मास्टरमाइंड अरेस्ट

यूपीएसटीएफ ने एसएसएससी परीक्षा का पेपर लीक करने वाले अंतराज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड सैयद सादिक को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके इनामी साथी को भी अरेस्ट कर लिया है। कई राज्यों की पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2022-09-16 05:37 GMT

UKSSSC Paper Leak Case: उत्तराखंड में पिछले साल आयोजित एसएसएससी परीक्षा का पेपर लीक करने वाले अंतराज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड सैयद सादिक मूसा को गिरफ्तार करने में यूपी एसटीएफ (UPSTF) को सफलता मिली है। सादिक मूसा को लखनऊ (Lucknow) से उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है। उसके साथी का नाम योगेश्वर राव उर्फ राजू बताया गया है। यूपीएसटीएफ का कहना है कि आरोपी योगेश्वर के ऊपर भी एक लाख का इनाम घोषित था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में वर्ष 2021 में एसएसएससी परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा का पेपर लीक हुआ। मामले की जांच शुरू हुई तो यूपी के जौनपुर निवासी सैयद सादिक मूसा का नाम पेपर लीक करने वाले अंतराज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड के रूप में सामने आया। साथ ही सैयद सादिक के साथी योगेश्वर उर्फ राजू निवासी लखनऊ की भी तलाश थी।

यूपीएसटीएफ ने इन दोनों की धरपकड़ के लिए इनाम राशि घोषित की थी। आरोपी सैयद सादिक पर दो लाख रुपये और योगेश्वर पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया। यूपीएसटीएफ को सूचना मिली कि दोनों लखनऊ के विभूति खंड में मौजूद हैं। इस पर यूपीएसटीएफ लखनऊ यूनिट के एएसपी विक्रम सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अरेस्ट कर लिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

अब तक ज्यादातर आरोपी सलाखों के पीछे

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की 2021 में होने वाली परीक्षा से पहले पेपर लीक हो गया था। इस पर खास हड़कंप मचा। विवाद इतना बढ़ा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी को स्वयं सामने आकर इस पेपर के रद्द होने का ऐलान किया था। साथ ही आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ ने भी मामले की जांच शुरू की। अभी तक करीब 30 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सबसे बड़ी चुनौती इस गिरोह के मास्टरमाइंड सैयद सादिक और योगेश्वर उर्फ राजू को गिरफ्तार करने की थी। हालांकि अब यूपीएसटीएफ ने दोनों को अरेस्ट करके बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। 

Tags:    

Similar News