UP News: एसटीएफ ने ढाई करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर की बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से करीब ढाई करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर बरामद की है।;
UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ टीम ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर बरामद की है। गुरुवार को एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम बाराबंकी से राम सनेही घाट थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबे के पास बिहार निवासी बुधन पासवान और बाराबंकी के रहने वाले मनीष यादव नामक व्यक्तियों को पकड़ा है। इनके पास तालाशी के दौरान ही मादक पदार्थ बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार तलाशी के दौरान दोनों के पास से ढाई किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने एक आरोपी बुधन से पूछताछ की तो, उसने बताया कि वह बाराबंकी निवासी जावेद उर्फ तबरेज से ब्राउन शुगर लेकर बिहार के रास्ते नेपाल में बेचते हैं।
पुलिस के अनुसार बुधन ने बताया कि वह वहां उसे ऊंचे दामों पर बेचता है और वह यह काम काफी समय से कर रहा है। बुधन ने बताया कि पकड़ा गया दूसरा तस्कर मनीष यादव उसका सहयोगी है, जो मुनाफा होता है उसे दोनों आधा-आधा बांट लेते हैं। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ तक आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने बुधवार शाम को लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबे के पास दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के पास से करीब ढाई करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर बरामद की है।