कानपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े लोग बाल-बाल बचे, गार्ड को गंभीर चोटें
यह मालगाड़ी कानपुर से फर्रखाबाद की ओर जा रही थी कि बिल्हौर रेलवे स्टेशन के पास गार्ड केबिन और उससे आगे लगे दो खाली वैगन पटरी से उतर गए। हादसे में गार्ड बाल-बाल बचा। पटरी से उतरने के बाद एक वैगन पलट गया और उसके पहिये व कलपुर्जे टूटकर चारों तरफ बिखर गए।;
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार सुबह मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद अफरातफरी मच गई। मालगाड़ी के दो पहिये बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। सूचना मिलने के बाद रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कानपुर-कासगंज रेल रूट पर ट्रेनों का आवागमन भी रोक दिया गया। अभी ट्रैक को क्लीयर करने का काम चल रहा है। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मालगाड़ी कानपुर से फर्रखाबाद की ओर जा रही थी कि बिल्हौर रेलवे स्टेशन के पास गार्ड केबिन और उससे आगे लगे दो खाली वैगन पटरी से उतर गए। पटरी से उतरने के बाद एक वैगन पलट गया और उसके पहिये व कलपुर्जे टूटकर चारों तरफ बिखर गए। हादसे में गार्ड को भी गंभीर चोटें लगी हैं।
रेलवे क्रॉसिंग पर लोगों में हड़कंप मचा
यह हादसा जिस जगह पर मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतरे, वहां रेलवे क्रॉसिंग पर कई लोग खड़े थे। हादसा होने के बाद इन लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग भागने लगे कि कहीं कोई वैगन उनकी ओर न आ गिरे। हादसे के बाद क्रॉसिंग पर काफी समय तक जाम भी लगा रहा। इसके बाद वाहनों को दूसरे रास्ते से डायवर्ट करके निकाला गया।
जांच के आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। रेलवे ने ट्रैक को क्लीयर कराने का काम शुरू करा रखा है। स्टेशन अधीक्षक राम सजीवन ने बताया की पटरियां क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेनों की आवाजाही रोकी गई है। ट्रैक क्लीयर होते ही संचालन दोबारा से शुरू हो जाएगा।