UP Assembly Elections : गौतमबुद्धनगर में अमित शाह ने घर-घर जाकर किया प्रचार, जनता से की भाजपा को वोट करने की अपील

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections) से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को दादरी (Dadri) में बीजेपी उम्मीदवारों (BJP candidates) के समर्थन में घर-घर जाकर प्रचार किया।;

Update: 2022-01-27 13:51 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections) से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को दादरी (Dadri) में बीजेपी उम्मीदवारों (BJP candidates) के समर्थन में घर-घर जाकर प्रचार किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों को भीड़ उमड़ी। इसी बीच गृह मंत्री ने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील भी की।

इससे पहले आज, शाह ने मथुरा (Mathura) और वृंदावन में इसी तरह का जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) में भी पूजा-अर्चना की।

शाह की सार्वजनिक भागीदारी महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों (assembly seats) पर सात चरणों में चुनाव 10 फरवरी से शुरू होंगे।वही प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को, तीसरे चरण में 20 फरवरी को, चौथे चरण में 23 फरवरी को, पांचवें चरण में 27 फरवरी को, छठे चरण में 3 मार्च को और सातवें और अंतिम चरण में मतदान 7 मार्च को आयोजित किया जाएगा। वही मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Tags:    

Similar News