CM Yogi Cabinet: योगी शासन का 'हकीकत' जांचने के लिए आज मैदान में उतरे मंत्री, 18 मंडलों में चलेगा विशेष अभियान
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। यह अभियान तीन दिन तक चलेगा।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर कैबिनेट मंत्रियों (UP Cabinet Ministers) के नेतृत्व में मंत्री आज से 18 मंडलों का दौरा कर जनता के साथ संवाद करेंगे। इस दौरान सरकारी योजनाओं के साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की टीम में एक-एक राज्य मंत्री को शामिल किया गया है। शेष 16 कैबिनेट मंत्रियों की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समूह बनाए गए हैं। एक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और एक राज्यमंत्री को भी शामिल किया गया है। यह तमाम मंत्री जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। साथ ही औचक निरीक्षण भी करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलों में जनता दरबार लगाने का उद्देश्य यह है कि तमाम अफसरों की जवाबदेही सुनिश्चित हो सके। डीएम को मंत्री समूह के सामने जिले की स्थिति का प्रस्तुतीकरण भी करना पड़ेगा। यह समूह पूर्व जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों से भी फीडबैक लेंगे। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि मंत्री समूह 15 मई तक अपनी रिपोर्ट सीएम ऑफिस को प्रस्तुत करनी होगी।
झुग्गी बस्तियों में नाश्ता करेंगे मंत्री
यूपी के मंत्री मंडलों के दौरे के दौरान झुग्गी बस्तियों में भी जाएंगे और लोगों के साथ भोजन करेंगे। लोगों से जाना जाएगा कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। मंत्री महिला सुरक्षा, एससी-एसटी मामलों समेत तमाम जरूरी मुद्दों पर लोगों का फीडबैक लिया जाएगा।