लेवाना होटल अग्निकांड में CM योगी ने 17 अधिकारियों को किया सस्पेंड, रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा
लखनऊ के लेवाना होटल आग मामले (Levana Hotel fire case) की जांच रिपोर्ट आ गई है। जिसके बाद मुख़्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल आग मामले (Levana Hotel fire case) की जांच रिपोर्ट आ गई है। जिसमें अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद मुख़्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल योगी सरकार को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में सीधे तौर पर 6 विभागों के 19 अधिकारियों को जिम्मेदार माना गया है।
अवैध निर्माण और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और अग्निशमन अधिकारियों को लेवाना होटल में आग लगने की घटना के लिए दोषी ठहराया गया है। जिसके बाद सरकार ने कई वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित (19 officials suspended) कर दिया है। 19 दोषी अधिकारियों में से 2 सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
वहीं सरकार ने 17 अधिकारियों के खिलाफ निलंबन और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इनमें सीएफओ, तत्कालीन आबकारी अधिकारी, तत्कालीन निर्धारित अधिकारी समेत कई अधिकारी शामिल हैं। सरकार ने लखनऊ के मौजूदा सीएफओ विजय कुमार सिंह और दमकल अधिकारी योगेंद्र प्रसाद को भी निलंबित कर दिया है। वहीं, विद्युत विभाग के तीन अधिकारी- सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा विजय कुमार राव, अवर अभियंता आशीष मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है।
एलडीए में पदस्थ तत्कालीन निर्धारित प्राधिकारी महेंद्र कुमार मिश्रा को भी निलंबित कर दिया गया है। वहीं, होटल निर्माण के समय एचडी में तैनात 7 इंजीनियरों को भी निलंबित कर दिया गया है। वहीं, एक सेवानिवृत्त इंजीनियर (retired engineer) गणेश दत्त सिंह के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। एलडीए में तैनात तत्कालीन कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, सहायक अभियंता राकेश मोहन, कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र नाथ दुबे, रवींद्र कुमार श्रीवास्तव और जयवीर सिंह को भी निलंबित कर किया गया है।
एलडीए के साथी राम प्रताप को भी सस्पेंड हो गए है। बता दें हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ के एक होटल में आग लग गई थी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद मुख़्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (Adityanath Yogi) ने आग की घटना की जांच के लिए एक संयुक्त टीम का ऐलान किया था।