यूपी सीएम कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने सैकड़ों लोगों को टैग करके किए कई ट्वीट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीती रात करीब 12.30 बजे ट्विटर अकाउंट हैक (CMO Twitter account hacked) किया गया था और करीब 1.10 बजे तक अकाउंट को बहाल कर लिया गया।;

Update: 2022-04-09 02:29 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के कार्यालय का ट्विटर अकाउंट (@CMOfficeUP) हैकर (hackers) ने बीती देर रात हैक कर लिया। इतना ही नहीं हैकर ने सीएमओ ट्विटर अकाउंट (CMO Twitter account) की डीपी और बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदल दी। इसके के साथ ट्विटर अकाउंट से सैकड़ों यूजर्स को टैग करके कई सारे ट्वीट भी किये गए। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीती रात करीब 12.30 बजे ट्विटर अकाउंट हैक (CMO Twitter account hacked) किया गया था और करीब 1.10 बजे तक अकाउंट को बहाल कर लिया गया। यानी 40 मिनट तक गड़बड़ी बनी रही। इसके बाद डीपी (DP) पर फिर से सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi) की फोटो नजर आने लगी। बता दें कि हैकर ने अकाउंट के को-फाउंडर की जगह @BoredApeYC लिख दिया। ताजा जानकारी के अनुसार, ट्विटर अकाउंट को बहाल कर लिया गया है।

बता दें कि जैसे ही ट्विटर यूजर्स को जानकारी हुई कि उत्तर प्रदेश सीएमओ का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। तभी यूजर्स ने स्क्रीनशॉट के साथ प्रदेश के सीएम और पुलिस को टैग कर इस बारे में शिकायत शुरू कर दी।




 


जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है कि किसी हैकर ने किसी नेता का ट्विटर अकाउंट हैक किया है। इससे पहले हैकर ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया था। हालांकि, ट्विटर अकाउंट को हैक करने वाले हैकर ने बाद मे सॉरी लिखा था। ये जानकारी सामने आने के बाद उनके ट्विटर अकाउंट से से पोस्ट कर लिया गया, सॉरी मेरा अकाउंट हैक हो गया। रूस को दान करने के लिए क्योंकि उन्हें इस समय सहायता की जरूरत है। 

Tags:    

Similar News