Uttar Pradesh Coronavirus Vaccination: इस सेंटर पर 102 हेल्थ वर्कर्स को लगेगी वैक्सीन, सीएम योगी ने लिया वैक्सीनेशन का जायजा
coronavirus vaccination: यूपी में भी कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर अस्पताल में चल रहे वैक्सीनेशन का जायजा लिया।;
यूपी में भी देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ हो गया है। जानकारी के अनुसार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बलरामपुर अस्पताल में चल रहे वैक्सीनेशन का जायजा लेने के लिये पहुंचे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि भारत ने दुनिया की सबसे सफल वैक्सीन बनाई है। वहीं सीएम योगी ने बताया कि शनिवार को बलरामपुर अस्पताल में कुल 102 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगेगी। जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अभी तक बलरामपुर अस्पताल में 15 लोग कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। सीएम योगी ने कोरोना से बचाव की दिशा में उठाये गये कदम को 'आत्मनिर्भर भारत' की अभिनव पहल करार दिया।
सीएम योगी ने की पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'स्वस्थ भारत' के प्रति प्रतिबद्धता का सुफल है कि आज देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण शुरू हुआ है। सीएम योगी ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की कि टीकाकरण के लिये अपने क्रम की धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करें व इस ऐतिहासिक महाभियान को सफल बनाएं।
विश्व पटल पर भारत को गौरव भूषित होगा भारत: योगी
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रवीट कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व व प्रतिबद्ध वैज्ञानिकों का परिश्रम आज देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के रूप में सुफलित होने जा रहा है। आज समूचा विश्व 'आत्मनिर्भर भारत' के सामर्थ्य से परिचित होगा। यह अभियान विश्व पटल पर भारत को गौरव भूषित करेगा।