UP Crime: 24 घंटे में दो लड़कियों के साथ हुआ गैंगरेप, एक पीड़िता को जलाया जिंदा तो दूसरी... पुलिस की विश्वसनीयता पर उठ रहे हैं सवाल!
उत्तर प्रदेश के एक जिले से पिछले 24 घंटे में दो सामूहिक दुष्कर्म (gangrape) मामले सामने आए है. जहां एक नाबालिग लड़की को दबंग युवकों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया है।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। जहां एक दलित नाबालिग लड़की को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में सामूहिक दुष्कर्म (gangrape) की यह दूसरी घटना है। पीलीभीत के माधोटांडा थाना (Madhotanda police station) क्षेत्र में दबंग युवकों ने एक दलित के घर में घुसकर कथित तौर पर 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में डीजल डालकर आग लगा दी।
गंभीर रूप से झुलसी बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा हैं। पुलिस(Uttar Pradesh police) अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने रविवार को मीडिया को बताया कि गंभीर रूप से झुलसी एक लड़की को उसके परिवार के सदस्यों ने सात सितंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। प्रभु ने कहा कि पीड़िता के पिता ने 10 सितंबर को माधोटांडा पुलिस को सूचित किया कि उसके गांव राजवीर और ताराचंद के दो दबंग युवकों ने घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया और डीजल छिड़क कर उसमे आग लगा दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही वह तुरंत नाबालिग लड़की के गांव पहुंचे और खुद पूरे मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने राजवीर व ताराचंद के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या के प्रयास व धमकी देने का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। और दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की आगे की जांच में जुटी हुई हैं।
वही दूसरी घटना में गांव के दो युवकों ने 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्र को रात में घर से उठाकर ले गए। जहां उसके साथ गन्ने के खेत में सामूहिक दुष्कर्म (gangrape) किया गया। सुबह पीड़िता की मां ने देखा कि उनकी बेटी घर पर नहीं है, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की और उसे गन्ने के खेत में बेहोश पड़ा पाया।
इसके बाद परिजन उसे उठाकर घर ले आए। पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी माता-पिता को दी और तत्काल थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी के साथ को गिरफ्तार (arrested) कर लिया हैं, जबकि आरोपी की पुलिस तलाश कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।