लेडी डॉन ने CM Yogi को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस के रिप्लाई करते ही सस्पेंड हुआ अकाउंट, जांच में जुटी टीम

हापुड़ पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। तो कुछ ही घंटों में यह अकाउंट सस्पेंड हो गया। पुलिस धमकी देने वाले लेडी डॉन का पता लगान में जुटी है।;

Update: 2022-02-07 09:54 GMT

विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के बीच यूपी में असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी (CM Yogi Aadityanath) को जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी लेडी डॉन नामक ट्विटर अकाउंट से दी गई। इसमें एक के बाद एक कई ट्विट किये गये। हापुड़ पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। तो कुछ ही घंटों में यह अकाउंट सस्पेंड हो गया। पुलिस धमकी देने वाले लेडी डॉन का पता लगान में जुटी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किये गये धमकी भरे ट्विट में लिखा गया कि ओवैसी तो एक मोहरा है। असली निशाना तो योगी आदित्यनाथ है। भाजपा की सभी गाड़ियों पर तो आरडी एक्स से हमला होगा। यूपी पुलिस को टैग करते हुए आगे लिखा कि अपनी टीम लगाओ। दिल्ली मत देखो योगी मारा जाएगा।

मानव बम से उड़ाने की दी धमकी

अगले ट्विट में अलीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि कृप्या संज्ञान में लीजिए योगी आदित्यनाथ की जान खतरे में है। उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष मेरठ निवासी सीमा सिंह योगी आदित्यनाथ को मारने का प्रण ले चुकी है। सूरज नहीं देख पाएंगे सीमा सिंह यूपी अध्यक्ष भीम सेना की मानव बम बनकर आ रही है जो योगी का संहार करेगी।

पुलिस के रिप्लाई करते ही सस्पेंड हुआ अकाउंट

वहीं हापुड़ पुलिस ने मामले में शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा इस ट्विट का रिप्लाई करते ही लेडी डॉन3 नाम यह ट्विटर अकाउंट सस्पेंड (Twitter Account Suspended) हो गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल को भेज दिया है। पुलिस टीम आरोपी का पता लगाने में जुटी है। 

Tags:    

Similar News