यूपी में दौड़ेंगी नई इलेक्ट्रिक बसें, किया होगा सस्ता, परिवहन मंत्री ने दी ये जानकारी

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और लखनऊ मार्ग पर शुरू होने वाली हैं नई इलेक्ट्रिक बसें, इसको लेकर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी दी।;

Update: 2023-05-29 14:39 GMT

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और लखनऊ मार्ग पर शुरू होने वाली हैं नई इलेक्ट्रिक बसें, इसको लेकर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम का प्रथम चरण का प्रयोग सफल होने के बाद इसे अब अन्य शहरों में भी लागू करने की योजना बनाई जा रही है, जिसमें परिवहन विभाग ने लखनऊ, गाजियावाद के मार्ग का चयन किया है, जिसपर इलेक्ट्रिक बसों का चलन प्रारंभ किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री का कहना है कि जैसे-जैसे प्रयोग सफल होगा, वैसे-वैसे इन्हें प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी चालू किया जाएगा। फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ और गाजियाबाद मार्ग पर चालू किया जा रहा है।

यात्रियों को होगा फायदा

उत्तर प्रदेश में चलने वाली इन इलेक्ट्रिक बस में यात्रियों के लिए किराया भी कम देना होगा। अभी तक एसी बसों के लिए 2×2 सिटिंग अरेजमेंट बसों की स्वीकृति थी, जो अब 3×2 सिटिंग अरेजमेंट योजना के तहत अनुबंध करने की संभावना है। इससे यात्रियों को 30 पैसा प्रति किलो मीटर पर फायदा होगा। बताया जा रहा है कि इनका किराया 1.63 रुपये प्रति किलोमीटर देना होगा, जो पुरानी वाली बसों के किराए से 30 पैसा प्रति किलोमीटर सस्ता होगा। यूपी में पहले से प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, वाराणसी, कानपुर में इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं।

Also Read: पूर्व IPS ने दी रेसलर्स को गोली मारने की धमकी, जानें क्या होगी पहलवानो की रणनीति

Tags:    

Similar News