वारदात! विलेन बना गर्लफ्रेंड का पिता, प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां प्यार में विलेन बाप को प्रेमी ने पीट-पीट कर जान से मार डाला।;
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां प्यार में विलेन बाप को प्रेमी ने पीट-पीट कर जान से मार डाला। जिसके बाद शव को 50 मीटर तक घसीटकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे फेंक दिया। जब पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि हत्यारा मृतक का दोस्त था। जिसका बहुत वक्त से मृतक के बेटी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का बताया जा रहा है। यहां के रहने वाले 55 साल के रामजी यादव का शव 27 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे मिला था। पुलिस ने इसे हादसा मानकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। लेकिन बाद में दुर्घटना का मामला हत्या के मामले में बदल गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि मृतक रामजी के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया था। हर कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस गांव निवासी रामजी के दोस्त भैया लाल यादव तक पहुंची, तो हत्याकांड का पूरा खुलासा हो गया।
पुलिस टीम की जांच के दौरान प्राथमिक विद्यालय के दक्षिण दिशा में शौचालय के पास कुछ खून जैसे मिट्टी के धब्बे देखे गए। पुलिस ने मामले की जांच के लिए प्रभारी निरीक्षक बरेसर, फॉरेंसिक टीम, सर्विलांस प्रभारी और एसओजी प्रभारी टीम का गठन किया। 24 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने आरोपी भैयालाल यादव के बेट राम को गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी 28 नवंबर को सुतिहार अंडरपास हाईवे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।