उत्तरप्रदेश में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, जारी हुई गाइडलाइन

उत्तरप्रदेश में 19 अक्टूबर से स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है।;

Update: 2020-10-12 16:17 GMT

उत्तरप्रदेश में 19 अक्टूबर से स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि इन गाइडलाइन का पालन न करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है।

9वीं से 12वीं तक के खुलेंगे स्कूल

उत्तरप्रदेश में फिलहाल 9वीं से 12वीं कक्षाओं को खोलने की अनुमति दी गई है। इसके लिए योगी सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। बता दें कि योगी सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर इस एसओपी का पालन नहीं होता है, तो उक्त व्यक्ति या संस्थान पर कोविड-19 एपेडेमिक एक्ट, 1897 के तहत सख्त कार्रवाई होगी है। बता दें कि फिलहाल केवल 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र ही स्कूल जा पाएंगे। वहीं इन छात्रों को भी स्कूल आने के लिए अभिभावकों की लिखित मंजूरी देनी होगी। जो छात्र स्कूल नहीं आ सकते हैं, वो ऑनलाइन शिक्षा जारी रख सकते हैं।

उत्तरप्रदेश में कम नहीं हुए कोरोना के मामले

उत्तरप्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी नहीं देखी जा रही है। हालांकि राज्य में रिकवरी रेट काफी बेहतर हुई है। आज कोरोना के 2 हजार 182 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 3,342 लोग ठीक भी हुए हैं। इस तरह से राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 39 हजार को पार कर गई है। जबकि 3 लाख 93 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। बता दें कि उत्तरप्रदेश में कोरोना से अभी 6 हजार 438 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags:    

Similar News