यूक्रेन में फंसी उत्तर प्रदेश की ग्राम प्रधान, प्रशासन ने पता लगते ही सीज कर दिये युवती के बैंक अकाउंट, जानिए क्यों हो रही कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की एक युवती का वीडियो वायरल (Gram Pradhan Student Video Viral) होने पर प्रशासन ने मदद की जगह उस पर कार्रवाई शुरू कर दी। प्रशासन ने ग्राम प्रधानी के खातों को सीज कर जांच शुरू कर दी है।;
यूक्रेन और रूस की लड़ाई के बीच भारतीय शासन से लेकर प्रशासन तक अपने लोगों को वहां से बचाकर लाने में लगा है। यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों के मदद मांगने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। उनहें मदद दी भी जा रही है, लेकिन यूक्रेन में फंसी उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की एक युवती का वीडियो वायरल (Gram Pradhan Student Video Viral) होने पर प्रशासन ने मदद की जगह उस पर कार्रवाई शुरू कर दी। प्रशासन ने ग्राम प्रधानी के खातों को सीज कर जांच शुरू कर दी है। इसकी वजह युवती का ग्राम प्रधान होने के दौरान यूक्रेन जाकर एमबीबीएस की पढ़ाई करना है। यूक्रेन में फंसी इस छात्रा (Student) का मदद मांगते हुए जैसे ही वीडियो वायरल हुआ। प्रशासन के सामने उसकी पोल खुल गई।
दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से जुड़ा है। यहां के एक गांव की रहने वाली युवती का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वैशाली नाम की यह युवती भारतीय एंबेसी से यूक्रेन से निकालने की मदद मांग रही है। उसने बताया कि वह वहां रहकर एमबीबीएस (MBBS Student) की पढ़ाई कर रही है। जब वीडियो वायरल हुआ तो पता चला कि वैशाली हरदोई जिले में आने वाले तेरापुरासैली गांव की प्रधान भी है।
पंचायत चुनाव में गांव आकर लड़ा था चुनाव और जीती
बताया जा रहा है कि वैशाली पंचायत चुनाव के दौरान गांव आई थी। इसबीच वह प्रधानी के चुनाव में खड़ी हो गई। उसके पिता पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र यादव सपा नेता भी है। वहीं वैशाली प्रधानी का चुनाव जीतकर ग्राम प्रधान भी बन गई। इसके बाद वैशाली अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई करने यूक्रेन चली गई। जबकि उनके प्रधानी का कामकाज उनके पिता महेंद्र यादव से संभाल लिया।
वीडियो वायरल होने पर प्रशासन को पता चला मामला
वैशाली का यूक्रेन से मदद मांगने का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन तक पहुंचा। जब जांच की तो पता चला की ग्राम प्रधानी का चुनाव जीतकर वैशाली अपनी आगे की पढ़ाई करने यूक्रेन पहुंच गई। मामले में जिलाधिकारी ने प्रधानी के खातों को सीज कर दिया है। इसके साथ ही जांच शुरू की गई है। हरदोई की सीडीओ आकांक्षा राणा ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। आखिर वैशाली प्रधान रहते हुए यूक्रेन कैसे चली गई।
ग्राम प्रधान नामांकन के लिए ये हैं जरूरी योग्यताये
-ग्राम प्रधानी (Gram Pradhan) का चुनाव लड़ने के लिए उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।
-प्रत्याशी का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
-उम्मीदवार को किसी भी अपराधिक मामले में दोषी करार नहीं होना चाहिए।
-उम्मीदवार की मासिक स्थिती ठीक होनी चाहिए।