Viral Video: जौनपुर के ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े हुई लूट, वीडियो वायरल
उत्तरप्रदेश के जौनपुर में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया। लूटेरों ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर गन पॉइंट पर लाखों के जेवरात लूट लिए।;
उत्तरप्रदेश के जौनपुर में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया। इसके दौरान बदमाशों ने गन पॉइंट पर लाखों के जेवरात लूट लिए। इस वारदात का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि लूट के स्टाइल से ऐसा मालूम पड़ रहा है कि यूपी में बदमाशों को पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं रहा है।
गन पॉइंट पर लूटपाट
सूत्रों के मुताबिक जौनपुर के एक ज्वेलरी शॉप में करीब साढ़े 11 बजे छ: बदमाश घुसे। बदमाशों ने दुकानदार को गन दिखाया और लूटपाट करने लगे। बता दें कि यह दुकान जौनपुर के पंवारा कस्बे में स्थित है। उस वक्त दुकान पर कई ग्राहक भी बैठे थे। लेकिन बदमाशों में कोई खौफ नजर नहीं आया। वो लोग आराम से लाखों के जेवरात लूटकर वहां से निकल गए।
सीसीटीवी में हुआ रिकॉर्ड
बता दें कि ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलमेट पहने बदमाशों ने कितने आराम से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। ये घटना यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।
अपहरण, डकैती और इस तरह की लूट 80 के दशक में #बिहार में होती थी। अफसरशाही हावी थी। उस दौर का ही असर है कि बिहार पुलिस का सिपाही #दिल्ली के होमगार्ड से कम कॉन्फिडेंस के साथ ड्यूटी करता है।
— Pradeep Tiwari 🇮🇳 (@iamtpradeep) July 31, 2020
सीसीटीवी फुटेज #जौनपुर की दुकान का है। आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे लूट हुई। pic.twitter.com/Efbtaa5u4y