बदायूं में आवारा कुत्तों के झुंड ने 27 भेड़ों को मार डाला, पढ़ें पूरा मामला

बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बे में आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर 27 भेड़ों को मार डाला और करीब 22 भेड़ों को घायल कर दिया। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।;

Update: 2023-01-08 11:24 GMT

उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के एक कस्बे में आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर 27 भेड़ों को मार डाला है और करीब 22 भेड़ों को घायल कर दिया। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर जानकारी लेने के बाद वन विभाग के रेंजर अमित कुमार सोलंकी ने बताया कि कस्बा अलापुर के वार्ड संख्या नौ के निवासी सत्यवीर सिंह पाल ने अपने घर के निकट बने बाड़े में 100 से अधिक भेड़ें पाल रखी हैं।

सोलंकी ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब दो से तीन बजे के बीच आवारा कुत्तों के झुंड ने बाड़े में घुसकर भेड़ों पर हमला बोल दिया। उन्‍होंने बताया कि इस हमले में 27 भेड़े मारी गईं और 22 भेड़ें घायल हो गयीं। रेंजर ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और घायल भेड़ों का उपचार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन करने पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और उनके द्वारा मुआवजे की संस्तुति की जाएगी। 

Tags:    

Similar News