लखीमपुर पुलिस ने दो बहनों के गैंगरेप और मर्डर के सीन को रिक्रियेट किया, सुरक्षा के कड़े रहे इंतजाम

निघासन क्षेत्र की 15 और 17 वर्षीय बहनों से 14 सितंबर को आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और इसके बाद दोनों के शव पेड़ से लटका दिए थे। पुलिस का शुरुआती रवैया ढीला था, लेकिन अब जांच को बेहद ही गंभीरता से आगे बढ़ाया जा रहा है। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2022-09-21 10:22 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के निघासन क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या (Gang Rape And Murder) के मामले में निघासन पुलिस आज चार आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। यहां पुलिस ने इस पूरी घटना के सीन को रिक्रियेट (Scene Recreate) किया। पुलिस ने इस रिक्रियेशन सीन को वीडियो में कैद कर लिया। इस दौरान आरोपियों पर हमला न हो सके, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निघासन क्षेत्र की 15 और 17 वर्षीय बहनों से 14 सितंबर को आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और इसके बाद दोनों के शव पेड़ से लटका दिए। मामले में शुरू से पुलिस पर मामले की जांच में लापरवाही किए जाने के आरोप लगे थे। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे सुसाइड का केस बताया, लेकिन जब मामला गरमाया तो यूपी सरकार ने मामले की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच के निर्देश दे दिए। इसके बाद से संबंधित पुलिस अपनी लापरवाही में सुधार के लिए प्रयासरत है।

यही वजह है कि संबंधित पुलिस ने दोनों बहनों की विवेचना में अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी थी। सीओ ने कोर्ट से परिवर्तित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ कस्टडी वारंट जारी करने का अनुरोध किया था ताकि आरोपियों से पूछताछ हो सके। इसके बाद एडीजे मोहन कुमार ने मंगलवार को आरोपियों को जिला जेल में तलब करने का आदेश दिया है। इसके चलते आज पुलिस आरोपियों को लेकर घटनास्थल पहुंची और पूरे वारदात का सीन रिक्रयेट किया है। 

Tags:    

Similar News