UP Corona Update : कोरोना के खिलाफ जंग में जीत के करीब पहुंची योगी सरकार, 24 घंटे में सिर्फ 340 नए मरीज मिले, जानिये आगे का प्लान

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण कायम रखने के प्रयासों के तहत योगी सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर भी नया प्लान बनाया है।;

Update: 2021-06-15 11:54 GMT

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर कमजोर पड़ने के साथ ही अब दम तोड़ती नजर आने लगी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर से कोरोना संक्रमण के महज 340 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण कायम रखने के प्रयासों के तहत योगी सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर भी नया प्लान बनाया है। इसके तहत यूपी की पूरी आबादी को दिसंबर माह तक वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 340 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,104 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कल 2,57,135 सैम्पल्स टेस्ट किए गए, जिस दौरान पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1% रही। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 2,34,00,000 डोज वैक्सीन की दी जा चुकी हैं। इनमें 18-44 आयुवर्ग के लोगों को 50 लाख से ज्यादा डोज दी गई हैं। कल 4,51,000 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

नवनीत सहगल के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि इस माह में वैक्सीनेशन की क्षमता को बढ़ाकर 6-9 लाख डोज प्रतिदिन किया जाए और अगले महीने 10 लाख डोज प्रतिदिन दी जाएं। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त तक प्रदेश में 10 करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं यूपी की पूरी आबादी की बात की जाए तो दिसंबर तक सभी को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया है। 

Tags:    

Similar News