सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार जीप, 4 की मौत 5 लोग हुए घायल
सवारी भरकर बस्ती की तरफ से जा रही जीप सड़क किनारे खराब ट्रक में जा घुसी। तेज रफ्तार जीप में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।;
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले मंगलवार सुबह यात्रियों को लेकर जा रही एक (High Speed Jeep Accident) तेज रफ्तार जीप सड़क किनारे खड़े ट्रक घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटनास्थल पर मची चीख पुकार के बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में (Injured) घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह सिद्धार्थनगर की बांसी कोतवाली क्षेत्र में करही मस्जिदिया गांव के पास नेशनल हाईवे 233 पर खराबी के चलते सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। इसी दौरान बस्ती से आ रही एक जीप इस ट्रक में आ घुसी। हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर जीप के परखचे उड़ गये। चारों तरफ लोगों की चीख पुकार मच गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके साथ ही पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं टक्कर इतनी जोरदार थी कि 4 लोगों घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान तेज बहादुर (35), सुग्रीव शर्मा (30), 50 वर्षीय सूरज के रूप में हुई है। वहीं मृतकों में एक की व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। उधर अस्पताल में भर्ती 5 घायलों की भी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायल और मृतकों के परिवार को जानकारी देकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।