UP International Airport List: जानें कहां-कहां हैं उत्तर प्रदेश में 11 एयरपोर्ट, जहां से मिलेगी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट, देखें लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने देश के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) (Jewar Airport) की आधारशिला रखी। अभी दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू हैं और तीन पर काम चल रहा है।;

Update: 2021-11-25 11:41 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने देश के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) (Jewar Airport) की आधारशिला रखी। नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Noida International Airport) 1300 हेक्टेयर भूमि में फैला होगा, जो देश की राजधानी दिल्ली से सिर्फ 72 किलोमीटर और नोएडा से 40 किलोमीटर दूर होगा। इसके साथ ही ये एयरपोर्ट 5 रन-वे वाला होगा जहां पर 178 हवाई जहाज रूक सकेंगे।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा एशिया का सबसे बड़ा होने का वादा करता है और 1 लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा। हवाई अड्डे का पहला चरण 2024 तक पूरा हो जाएगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में निलेश की उम्मीद भी जताई और कहा कि एक बार पूरी तरह से चालू हो जाने के बाद यह हवाई अड्डा हर साल 1.2 करोड़ यात्रियों की जरूरतों को पूरा करेगा। यूपी में लखनऊ, वाराणसी समेत अयोध्या, कुशीनगर और गौतमबुद्ध नगर से भी बहुत जल्द दुनिया के विभिन्न देशों के लिए सीधी फ्लाइन मिलने लगेंगी।

राज्य के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों की बात करें तो इसमें....

1. लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

2. वाराणसी में शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

3. कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

4. अयोध्या अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

5. नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (जेवर एयरपोर्ट)

वैसे यूपी में एयरपोर्ट के बात करें, जिसमें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट शामिल हैं तो

लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

, आगरा एयरपोर्ट,

इलाहाबाद एयरपोर्ट (प्रयागराज एयरपोर्ट),

बरेली एयरपोर्ट,

हिण्डन एयरपोर्ट, गोरखपुर एयरपोर्ट,

कानपुर एयरपोर्ट के नाम शामिल हैं। वहीं अयोध्या और जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद ये 11 एयरपोर्ट वाला राज्य होगा। वहीं 5 इंटरनेशल वाला पहला राज्य होगा। 

Tags:    

Similar News