Lockdown Extended: उत्तर प्रदेश में अब 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6046 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं। कोरोना वायरस के पॉजिटिविटी रेट में काफी गिरावट आई है। इस समय कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर मात्र 1.97 प्रतिशत रह गया है।;
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी सरकार ने (Lockdown) लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है। अब 31 मई की सुबह सात बजे तक (Corona curfew) कोरोना कर्फ्यू लोगू रहेगा। हालांकि इस दौरान प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी चलेगा। इसके साथ ही औद्योगिक से लेकर मेडिकल और दूसरी जरूरी सेवाएं पहले की तरह खुली रहेगी और चलती रहेंगी। वहीं बता दें कि देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के ग्राफ में गिरावट शुरू हो गई है।
वहीं प्रदेश मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और उनकी जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी को लेकर सरकार ने (Coronavirus ) कोरोना वायरस की दूसरी लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू नीति को अपनाया है। इतना नहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू का सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। इससे संक्रमण की चेन तोड़ने में मदद मिली है। जल्द ही कोरोना के केस खत्म होते ही प्रदेश में सब कुछ पहले की तरह कर दिया जाएगा।
वहीं बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6046 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं। कोरोना वायरस के पॉजिटिविटी रेट में काफी गिरावट आई है। इस समय कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर मात्र 1.97 प्रतिशत रह गया है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 17540 संक्रमित को कोरोना से छुट्टी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में रिकवरी रेट 93.2 प्रतिशत पहुंच गया है।