UP Unlock : कोविड की दूसरी लहर पड़ी कमजोर, इन चार जिलों को छोड़कर पूरा उत्तर प्रदेश अब कोरोना कर्फ्यू से मुक्त
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और मुजफ्फरनगर में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू हटाने का आदेश दिया। प्रदेश में अब केवल चार जिले बाकी, जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से ज्यादा है। Uttar Pradesh Unlock से जुड़ी तमाम अपडेट्स इस रिपोर्ट में पढ़िये...;
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कमजोर पड़ता जा रहा है। यही कारण है कि 600 से कम सक्रिय मरीजों की सूची में वाराणसी समेत चार जिले और शामिल हो गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने वायदे के मुताबिक इन चारों जिलों में भी सोमवार से कोरोना कर्फ्यू में ढील देने के आदेश दे दिए हैं। खबरों की मानें तो अब केवल चार जिले ही ऐसे बचे हैं, जहां कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 600 से ऊपर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-9 की समीक्षा बैठक में कहा कि वाराणसी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और मुजफ्फरनगर में सक्रिय मरीजों की संख्या 600 से कम हो गई है। ऐसे में इन चार जिलों को भी सोमवार से कोरोना कर्फ्य में राहत दी जाए। इन जिलों में सप्ताह में पांच दिन सुबह सात से शाम सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट मिलेगी। हालांकि साप्ताहिक और रात्रिकालीन बंदी सहित अन्य सभी संबंधित नियम यहां भी लागू होंगे।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई बेहद ही सफलता के साथ लड़ी जा रही है। प्रदेश में केवल एक्टिव मरीजों की संख्या ही कम नहीं हुई है, बल्कि रोजाना सामने आने वाले नए केसों में भी गिरावट आ रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि पाबंदियों में ढील के बावजूद पूरी तरह से सतर्कता बरतें। साथ ही अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि कोविड प्रोटोकॉल का किसी भी प्रकार से उल्लंघन न होने पाए।
इन जिलों में लागू रहेगी कोरोना कर्फ्यू की पाबंदिया
प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत केवल चार जिले रह गए हैं, जहां कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर बाकी सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। इन चार जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 600 से अधिक है। ऐसे में यहां कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियां जारी रहेंगी।
बता दें कि शनिवार को आई रिपोर्ट में प्रदेश भर से कोरोना संक्रमण के 1,092 नए मरीज सामने आए थे, जबकि 120 लोगों की मृत्यु हुई थी। प्रदेश में अभी कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 19,438 है।