कोरोना पॉजीटिव होने के बाद सीएम योगी विरोधियों के निशाने पर आए, ट्विटर पर ऐसे निकाली भड़ास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ही ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया है, जिसके चलते खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसके बाद विरोधियों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।;

Update: 2021-04-14 10:51 GMT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजीटिव होने के बाद सोशल मीडिया पर भी ट्रोल होने लगे। विरोधियों ने बंगाल चुनाव प्रचार से लेकर यूपी में कोरोना से उपजे हालात तक तमाम मुद्दों पर सीएम के खिलाफ तंज कसने शुरू कर दिए। हालांकि योगी समर्थकों ने भी जवाब देना शुरू कर दिया है, लेकिन जिस तरह से जंग चल पड़ी है, लंबी चलेगी। 

ट्विटर यूजर शिखा सिंह ने लिखा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉजिटिव जल्द से जल्द आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें और जल्द स्वस्थ हो ऐसी कामना है पर हमने तो सुना था, योगी जी ने भी वैक्सीन लगवाया था। फोटो भी देखी थी फिर Thinking Face।'

वहीं ट्विटर यूजर रवि कुमार शर्मा ने लिखा, 'लखनऊ को कम्पलीट लॉकडाउन की जरुरत है, तनिक देरी भी बहुत भयंकर परिणाम देंगी। योगी जी जाग जाओ, कठोर निर्णय जरुरी है बल्कि पंचयात चुनाव भी स्थगित करो।'

इसके जवाब में विनय...ऑनली विनर नामक यूजर ने लिखा, 'चुनावों में कोरोना नहीं होता, बाबा बंगाल में इतनी बड़ी रैली कर के आए कुछ नहीं हुआ। अपने प्रदेश आते ही कोरोना हो गया इन्हें।' 


ऊ नम: शिवाय: ने तंज कसते हुए लिखा, 'ईश्वर से आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करूंगा, ताकि हमारे प्रचार मंत्री जल्द स्वस्थ होकर पुनः किसी न किसी आगामी राज्य चुनाव में प्रचार के माध्यम से अपना दमख़म दिखा सकें।' इसी प्रकार अन्य विरोधी भी जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।


विरोधियों से ज्यादा सीएम योगी के समर्थक 

सोशल मीडिया पर चल रही जंग में सीएम योगी के विरोधियों से ज्यादा उनके समर्थक दिखाई दे रहे हैं। योगी समर्थक भगवान से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। ट्विटर यूजर स्वीटी घोष ने लिखा, 'सर आप जल्द स्वस्थ हो जाएं। देश और देश के लोगों को आपकी हर वक्त जरूरत है। आपके जल्द स्वस्थ होने की महादेव से कामना है। वहीं एक अन्य यूजर मिनाक्षी ने लिखा, 'सर को भगवान ने थोड़ा आराम करने का अवसर दिया है। वे जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच आएंगे।' योगी समर्थक सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कोरोना पॉजीटिव की खबर को भी शेयर कर रहे हैं ताकि कोरोना को लेकर सीएम का मजाक बनाने वालों को सपा समर्थकों को तो पूरी तरह से चूप करा दिया जाए। 



 


Tags:    

Similar News