गोरखपुर-लखनऊ के बीच दौड़ेगी Vande Bharat Express, ट्रेन का हुआ ट्रायल, इन स्टेशनों पर मिलेगी विशेष सुविधाएं
Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे जल्द ही देश की 25वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू करने वाला है। गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत का ट्रायल हो गया है।;
Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे जल्द ही देश की 25वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू करने वाला है। यह हाई स्पीड ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे (NIR) जोन के लिए आवंटित की गई है। यह एनईआर के लिए पहली नीले और सफेद रंग की ट्रेन भी है। इस सप्ताह के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर शुरू करने की पूरी संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पीएम मोदी 7 जुलाई, 2023 सम्भवतः गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत का उद्घाटन करेंगे।
उत्तर प्रदेश की नई वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट
नई वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलेगी। चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) से रैक शनिवार को गोरखपुर पहुंच चुकी है। गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का आज ट्रायल भी किया गया है।
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की दूरी और यात्रा का समय
नई वंदे भारत चार घंटे से भी कम समय में 270 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने की संभावना है। वर्तमान में, दोनों शहरों के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन होगी। गोरखधाम एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से भी ज्यादा तेज वंदे भारत की स्पीड होगी। हालांकि, अभी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और गोरखधाम एक्सप्रेस ही इन रूटों पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन है। इन दोनों ट्रेनों को एक समान दूरी तय करने में लगभग चार घंटे पैंतालीस मिनट का समय लगता है।
वंदे भारत एक्सप्रेस की संरचना
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस आठ कोच के साथ चलेगी। इसकी क्षमता 530 यात्रियों की होगी। इसमें बैठने की व्यवस्था की दो श्रेणियां होंगी - एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार।
यूपी की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस क्षेत्र के पर्यटन के साथ-साथ आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी। यात्री गोरखपुर में गोरखनाथ मठ, वीर बहादुर सिंह तारामंडल, रामगढ़ ताल जैसे कई तीर्थ और ऐतिहासिक स्थानों का दौरा कर सकेंगे। इससे व्यवसाय, व्यापार और वाणिज्य को भी बढ़ावा मिलेगा।