फेसबुक पर लग रही हथियारों की बोली, कानपुर वाले विकास दुबे से कैसे जुड़े तार, पढ़िये पूरी कहानी...

बिकरू कांड में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे के नाम से फेसबुक पर पेज बना है, जिससे कनेक्टेड सोनू कानपुर पेज पर हथियारों की बोली लगाई जा रही है। यही नहीं, विकास दुबे के नाम से यूट्यूब पर 26 फरवरी को एक गाना भी रिलीज करने की तैयारी चल रही है। पुलिस ने जहां हथियारों वाले मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, वहीं गाने की रिलीज रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। कैसे रुकेगी रिलीज, कौन बेच रहा है हथियार, पेश है यह रिपोर्ट...;

Update: 2021-02-25 09:44 GMT

कानपुर का एक बदमाश सोशल मीडिया पर देसी-विदेशी पिस्टल बेच रहा है। बिकरू कांड को अंजाम देने वाले गैंगस्टर विकास दुबे (Gangster Vikas Dubey) का फैन बताने वाले इस बदमाश ने बाकायदा हथियारों की फोटो को अपलोड कर रखा है। वह हथियार ऐसे बेच रहा है, जैसे कोई सामान्य सामान हो। यही नहीं, गैंगस्टर विकास दुबे के ऊपर एक गाना भी रिलीज करने की तैयारी चल रही है। पुलिस ने हथियार बेचने वाले आरोपी के खिलाफ तो मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन गाना जारी होने से किस तरह रोका जाएगा, अभी स्पष्ट नहीं है।

बिकरू कांड में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे ने उज्जैन में पकड़े जाने से पहले मीडिया के समक्ष चिल्ला चिल्लाकर कहा था कि मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला। उसने ऐसा इसलिए किया था ताकि पुलिस एनकाउंटर न हो जाए। हालांकि जब विकास दुबे को कानपुर लाया जा रहा था तो उसने भागने का प्रयास किया, जिसके चलते एनकाउंटर में मारा गया। विकास दुबे तो अपने किए की सजा पा गया, लेकिन कुछ लोगों द्वारा उसका महिमामंडन किसी क्रांतिकारी की तरह किया जाता रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर में एक युवक ने फेसबुक पेज बना रखा है, जो कि विकास दुबे फैंस नाम से पेज से जुड़ा है। यह कोई आम पेज नहीं है, बल्कि इस पर देसी और विदेशी हथियार बेचे जा रहे हैं। सोनू कानपुर नामक युवक ने फेसबुक पेज पर लिखा है कि अगर किसी भाई को सामान चाहिए तो मेरे नंबर पर व्हाटसएप मैसेज करें। उसने भरोसा दिलाया कि काम पूरी ईमानदारी से होगा और हैंड टू हैंड डिलीवरी की भी सुविधा है। यही नहीं, उसने यहां तक लिखा कि अगर किसी को होम डिलीवरी चाहिए तो अलग से चार्ज लगेगा। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सोनू कानपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पंडित विकास दुबे कानपुर वाला पेज के एडमिन और असलहा बेचने वाले के साथ पेज से जुड़े लोगों को आरोपी बनाया गया है।

विकास दुबे पर गाना रिलीज करने की तैयारी

विकास दुबे से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोग विकास दुबे पर एक गाना 26 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज करने वाले हैं। भाला ब्रदर्स के नाम से 21 फरवरी को गाने का टीजर अपलोड किया जा चुका है। पुलिस विकास दुबे पर आधारित गाने की रिलीज को रुकवाने के लिए विधिक राय ले रही है। आईजी मोहित अग्रवाल के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि विधिक राय के अनुसार आरोपियों को चिह्नित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News