Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे की मौत को लेकर बड़ा खुलासा, पुलिस की गोली से नहीं इस वजह से गई जान
Vikas Dubey Encounter: कानपुर देहात में पुलिस मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए पुलिस वालों के कुख्यात बदमाश विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है।;
Vikas Dubey Encounter: कानपुर देहात में पुलिस मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए पुलिस वालों के कुख्यात बदमाश विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि विकास दुबे की मौत पुलिस की गोली लगने की वजह से ज्यादा खून निकलने से नहीं बल्कि शौक की वजह से हुई है।
एएनआई के मुताबिक, विकास दुबे की मौत गोली लगने के बाद खून बहने के अलावा शॉक की वजह से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि विकास दुबे को तीन गोली लगी थी। जिसमें से एक उसके सीने को और दो उसके हाथों पर। उसके शरीर पर पोस्टमार्टम के दौरान कई तरह के निशान मिले।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि विकास दुबे के दाहिने सीने, पेट में चोट लगी थी। वहीं दूसरी तरफ फॉरेंसिक एक्सपर्ट में जानकारी देते हुए। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 10 जगह इंजरी का जिक्र है। लेकिन अभी तक किसी भी तरह के अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
विकास का एक साथी गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास दुबे के एक करीबी साथी कारोबारी पर बीती रात गिरफ्तार कर लिया मिली। जानकारी के मुताबिक बि नगर के कारोबारी जयकांत वाजपेई को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीती रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि यह कारोबारी विकास दुबे को कारतूस सप्लाई किया करता था पुलिस कभी भी विकास दुबे गैंग के लिए छापेमारी कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों कानपुर देहात के बिकरु गांव में पुलिस और विकास दुबे गैंग के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी कर 5 दिन के अंदर ही 5 लाख के नामी विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का उज्जैन से कानपुर लेकर आए तभी बीच में ही उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में विकास दे मारा गया।