वायरल न्यूज: प्रेमी ने बार बाला पर उड़ाये 3 करोड़ रुपये, एटीएम में ऐसे करता था सेंधमारी
एटीएम में चिमटी फंसा कर रुपये निकालने वाले गिरोह के सरगना बजरंग बहादुर सिंह उर्फ सावन ने पुलिस पूछताछ में बड़े चौका देने वाले खुलासे किये हैं। उसने बताया कि वह तीन करोड़ रुपये अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च कर चुका है। इस बात को सूनकर पुलिस भी अचंभित हो गई है।;
यूपी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बहादुर सिंह उर्फ सावन को एटीएम में चिमटी फंसा कर रुपये निकालने वाले गिरोह के सरगना के तौर पर गिरफ्तार किया। जहां सावन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपनी एक गर्लफ्रेंड पर तीन करोड़ पर खर्च कर डाले। कानपुर विश्वविद्यालय से बीए पास बजरंग के पास इतना धन कहां से आता है। इस बात की जांच जब स्वयं क्राइम ब्रांच ने की तो बड़े ही चौके देने वाले आंकड़े सामने आये। बहादुर सिंह उर्फ सावन ने पुलिस हिरासत में ऐसे खुलासे किये हैं।
जानकारी के अनुसार, बजरंग के बारे में क्राइम ब्रांच के गंगापार प्रभारी मनोज सिंह की टीम ने ऐसा सुन रखा था। बजरंग बहादुर सिंह उर्फ सावन अय्याशी पर लाखों रुपये बर्बाद करता है। जिसके बाद से क्राइम ब्रांच की टीम सावन के पीछे लगी हुई थी। पुलिस टीम को सावन ने बताया कि कई वर्षों पहले वो मुंबई स्थित एक बार में गया था। उस जगह पर एक बार बाला डांस कर रही थी। उसने बताया कि उस दौरान उसके पास एक एटीएम से निकाली गई 2000 के नोटों की कई गड्डियां थीं। वहीं उस बार में मौजूद कए व्यक्ति उस बाला के ऊपर 500 रुपये के नोट उड़ा रहा था। यह नजारा देखकर सावन ने भी उस बार बाला पर 2 हजार के नोट उड़ाने शुरू कर दिये। बार बाला पर लाखों रुपये उड़ाने के बाद जब उस शख्स के पास नकदी खत्म हो गई तो उस शख्स ने बार बाला के समक्ष 4 एटीएम कार्ड रख दिए। जिसको नीचा दिखाने के लिये उसी जगह सावन ने भी 12 एटीएम कार्ड निकालकर पेश कर दिए। इस नजारे को देखकर बार में उपस्थित अन्य लोग दंग रह गए।
इस वाक्या के बाद वह वह शख्स बार से चलता बना। इस मामले के बाद से सावन की उस बार बाला के साथ दोस्ती हो गई। इसके बाद से सावन उस बार बाला से अक्सर उस जगह पर मिलने आने लगा। इस दौरान वह उस बार बाला पर नोट भी उड़ता था। सावन ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने बीते कई वर्षों में अपनी उस गर्लफ्रेंड पर करीब 3 करोड़ रुपये रुपये खर्च किए हैं। पुलिस के अनुसार सावन दो गर्लफ्रेंड हैं।
एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि एटीएम से रुपये निकालने के आरोपी बजरंग बहादुर ने पुलिस को मुंबई में रुपये उड़ाने की बात बताई है। इस मामले को लेकर बजरंग बहादुर सिंह उर्फ सावन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने सावन की कहानी के सिलसिले में जांच करने की बात कही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यदि रुपये उसकी उसकी गर्लफ्रेंड से बरामद हुये तो रिकवरी की जाएगी।