UP Weekend Lockdown की अवधि बढ़ी, जानिये कब तक रहना पड़ेगा घरों में बंद

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में भले ही कमी आ रही है, लेकिन हालात अभी भी चिंताजनक बने हैं। ऐसे में योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है।;

Update: 2021-04-29 09:29 GMT

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर अधिक प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए वीकेंड लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार शाम से शुरू हुआ मंगलवार सुबह तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य तमाम प्रकार की गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में भले ही कमी आ रही है, लेकिन हालात अभी भी चिंताजनक बने हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 29824 नए मरीज सामने आए थे, जबकि करीब पांच दिन पहले यह आंकड़ा 38,055 तक पहुंच गया था।

एक दिन में सर्वाधिक नए केस मिलने का यह सिलसिला तब थमा, जब प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया। इसके बाद से नए मरीजों की संख्या में गिरावट आनी शुरू हो गई। हालांकि कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या देखें तो हालात अभी भी चिंताजनक है। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में 266 लोगों की मौत हुई, जो कि रिकॉर्ड है।

ऐसे हालात में योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। ताजा निर्देशों के अनुसार अब शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान केवल दवा और डेयरी उत्पादों जैसी दुकानें ही खोलने की इजाजत होगी। शेष सभी प्रकार की गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी। 

Tags:    

Similar News