वाराणसी में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, ओवरएक्टिंग कामयाब रहती, लेकिन इस हरकत ने पहुंचा दिया जेल

खनांव गांव में रेडक्रॉस सोसाइटी के अस्पताल परिसर में 25 वर्षीय युवक का 21 मई की शाम को खून से लथपथ शव मिला था। हत्यारोपियों ने बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश की थी, लेकिन एक जगह गलती कर गए।;

Update: 2021-06-13 06:14 GMT

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को रोहनिया थाना क्षेत्र के खनांव गांव में लंबे समय से बंद पड़े रेडक्रॉस सोसाइटी के अस्पताल परिसर में फेंक दिया। इसके बाद महिला खुद को पीड़ित बताते हुए अपने पति की तलाश करने का ड्रामा रचने लगी। यह ड्रामा लंबे समय तक चला, लेकिन हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जीजान से जुटी पुलिस ने आखिर उसके झूठ को सबूतों के साथ पकड़ ही लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खनांव गांव में रेडक्रॉस सोसाइटी के अस्पताल परिसर में 25 वर्षीय युवक का 21 मई की शाम को खून से लथपथ शव मिला था। पुलिस तीन दिन तक शव की शिनाख्त करने में जुटी रही। इस संबंध में वायरल की गई शव की फोटो देखकर सुनील नामक युवक पुलिस के पास पहुंचा और शव की शिनाख्त ताराशंकर बिंद के रूप में की। उसने बताया कि मृतक उसका भाई था। सुनील ने आरोप लगाया कि यह हत्या उसकी भाभी ने ही कराई होगी क्योंकि उसका किसी युवक से अवैध संबंध चल रहा था।

पुलिस को जैसे ही यह बात पता चली तो मृतक की पत्नी उनकी पहली संदिग्ध बन गई। पुलिस ने मृतक के पत्नी से पूछताछ की, लेकिन वो खुद को बेकसूर बताते हुए ऐसे दिखाने लगी, जैसे कि उस पर गमों का भारी पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस को उस पर शक गहरा गया, लेकिन पुख्ता सबूत तलाशने जरूरी थी और कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार वो सबूत मिल ही गए, जिससे की हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया।

ऐसे पकड़े गए हत्यारे

सुनील बिंद ने पुलिस को बताया था कि उसका भाई ताराशंकर 21 मई को अपनी पत्नी कविता के साथ छोटी बेटी का मुंडन कराने के लिए अदलपुरा स्थित शीतला माता मंदिर गया था। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा। कविता ने घर आकर कहा था कि उसके पति कोई जरूरी काम बताकर अपने किसी दोस्त के साथ बाइक पर चले गए। कुछ देर में आ जाएंगे। जब काफी देर तक ताराशंकर नहीं लौटा तो वो उनकी फ्रिक जताते हुए अनहोनी की आशंका का ड्रामा करने लगी।

सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूत

पुलिस ने सुनील के बताए मार्ग पर सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले और इनमें दो युवक सुनील के साथ जाते दिखाई दे गए। इसके बाद उक्त युवकों को तलाशकर सख्ती से पूछताछ की गई तो जुर्म की सारी कहानी बाहर आ गई। पुलिस के मुताबिक कविता ने अपने प्रेमी अजय के साथ मिलकर योजना बनाई थी कि वह बेटी का मुंडन कराने के बहाने पति को अदलपुरा ले आएगी। यहां अजय ने अपने एक साथी के साथ मिलकर ताराशंकर को शराब ऑफर की। ताराशंकर को शराब पीने की लत थी, लिहाजा वो उनके साथ चलने को तैयार हो गया।

इसके बाद तीनों खनांव पहुंचे और लंबे समय से बंद पड़ी इमारत के भीतर शराब पी। इसके बाद जब ताराशंकर पर नशाा हावी हो गया तो अजय ने चाकू से उसकी गर्दन काट दी। उसके साथी ने ईंट से सिर पर वार किए। हत्यारोपियों ने घटनास्थल से तमाम सबूत भी मिटाने की कोशिश की ताकि पकड़े न जा सकें। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

Tags:    

Similar News