यूपी में कलयुगी मां ने दो साल के बेटे की कर दी गला दबाकर हत्या, सामने आई यह वजह
बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के इमिलियापुरवा गांव में हुई इस वारदात ने सभी को झकझोरकर रख दिया। प्रत्येक व्यक्ति हैरान है कि आखिर एक मां ऐसा कैसे कर सकती है।;
उत्तर प्रदेश के बांदा से मां की ममता को कलंकित करने वाली घटना सामने आ रही है। यहां पर एक महिला ने अपने ही दो साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। ग्रामीणों से वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जो वजह बताई, उससे पुलिसकर्मी भी सकते में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमिलियापुरवा गांव की रहने वाली निर्मला की शादी तीन साल पहले 2018 में चित्रकूट जिले के माराचंदा गांव निवासी विजय यादव से हुई थी। करीब छह महीने पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ, जिसके बाद निर्मला अपने दो साल के बेटे आशीष को लेकर अपने मायके आ गई थी। तब से वो यहीं पर रह रही थी।
परिजनों के मुताबिक दोनों के बीच सुलह कराने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन असफल रहे। करीब 15 दिन पहले निर्मला का पति विजय अपनी ससुराल आया था और बेटे आशीष को साथ ले जाने की जिद्द करने लगा। इस बात को लेकर दोनों में दोबारा झगड़ा हुआ।
ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार सुबह जब कुछ लोग निर्मला के घर गए तो देखा कि आशीष चारपाई पर मृत हालत में पड़ा है। चारपाई के पास निर्मला गुमसुम हालत में बैठी थी। जब उन्होंने आशीष को संभाला तो सांसें थमीं देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब निर्मला देवी से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। निर्मला ने बताया कि उसने ही अपने बेटे को मारा है, लेकिन वजह बताने से इनकार कर दिया। जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी महिला के खिलाफ उसके पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।