जालौन में पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर पुलिस के समक्ष किया सरेंडर, सुनाई आपबीती
यह वारदात उरई शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले उमरार खेड़ा में रविवार की रात की है। आरोपी का खुलासा सुनकर पुलिस भी सकते में है। पढ़िये रिपोर्ट...;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन (Jalaun) में एक महिला ने रविवार की देर रात अपने पति को कुल्हाड़ी से काटकर उसे मौत (Murder With Axe) के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गई। पड़ोसियों से जब सूचना मिली तो पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोपी की तलाश शुरू की गई, लेकिन पुलिस उससे पहले कि उसे पकड़ पाती, वो स्वयं पुलिस थाने (Police Station) पहुंच गई। यहां उसने जो आपबीती सुनाई, उससे हैरान हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उरई शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले उमरार खेड़ा में आरएनटी स्कूल के पास संदीप और पत्नी संध्या के साथ रहता था। संध्या ने पुलिस के समक्ष बताया कि संदीप शादी शुरू-शुरू में ठीक था, लेकिन बाद में वो नशा करके आने लगा। जब भी वो मना करती तो वो गालियां देने लगता।
उसने बताया कि पिछले कई दिनों से वो उसे नशे की हालत में न केवल मारपीट करता बल्कि अन्य अत्याचार भी करने लगा। बावजूद इसके वो अपने पति को समझाने का प्रयास करती रही ताकि वो ठीक रास्ते पर आ सके। उसने बताया कि रविवार को भी संदीप नशे की हालत में आया। उसने जब टोका तो वो दोबारा से झगड़ा करने लगा और उससे मारपीट करने लगा।
इससे उसका धैर्य जवाब दे गया और पास में रखी कुल्हाड़ी से उस पर ताबड़तोड़ प्रहार किया। जब वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिरा तो भी वो उस पर ताबड़तोड़ प्रहार करती रही। जब उसे मरा जाना तो वो मौके से फरार हो गई। उसने कहा कि उसे अपने जुर्म पर पछतावा नहीं है। वो अब कभी मुझसे मारपीट नहीं कर पाएगा। संबंधित जांच अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अगर आरोपी ने वक्त रहते ही घरेलू हिंसा की सूचना पुलिस को दी होती तो शायद संदीप की जान बचती और वो भी जुर्म से बची रहती। आरोपी को अरेस्ट कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।