शामली में सामूहिक दुष्कर्म के बाद दलित महिला की गला दबाकर हत्या, सपा ने योगी सरकार को घेरा
शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली यह महिला शुक्रवार को किसी काम से घर से निकली थी। आज सुबह उसका निर्वस्त्र शव एक खेत में पड़ा मिला। पढ़िये रिपोर्ट...;
उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) में एक युवती से गैंगरेप (Gang Rape) करके हत्या (Murder) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुअयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा है। मृतका के परिजनों ने कुछ लोगों पर इस वारदात में शामिल होने का शक जताया है। पुलिस ने केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। उधर, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने इस वारदात को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) पर बड़ा हमला बोला है। सपा का कहना है कि हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली यह महिला शुक्रवार को किसी काम से घर से निकली थी। जब वो घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उससे संपर्क साधने का प्रयास किया। जब तमाम प्रयासों के बावजूद युवती का सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पुलिस अभी युवती की तलाश में जुटी थी, लेकिन शनिवार सुबह उसका शव एक खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि शव पर कोई कपड़ा नहीं था। शव की हालत देखकर लग रहा है कि आरोपियों ने पहले उसके साथ गैंगरेप किया और इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतका शादीशुदा थी और उसका 22 साल का बेटा भी है। परिजनों की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच चल रही है।
सपा ने योगी सरकार पर किया प्रहार
समाजवादी पार्टी ने इस वारदात को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। सपा ने कहा है कि भाजपा सरकार में दलित, वंचित वर्ग की महिलाओं पर अत्याचार की सभी हदें पार। शामली में दलित महिला की गैंगरेप के बाद नृशंस हत्या विचलित करने वाली है। सरकार को हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाए ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।