योगी सरकार का अपराध के खिलाफ एक और एक्शन, महिला के साथ छेड़खानी करने पर CAA की तरह होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में महिला के प्रति बढ़ रहे अपराध के बीच योगी सरकार ने एक और सख्त कदम उठाया है। सरकार ने कहा कि आरोपियों को मिशन दुराचारी के तहत दंडित किया जाएगा।;

Update: 2020-09-24 08:59 GMT

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिला के प्रति बढ़ रहे अपराध के तहत एक और सख्त कदम उठाया है। योगी सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति महिला के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सीएए की तरह कार्यवाही होगी।

योगी सरकार का यह फैसला आरोपियों के नाम को लोगों के सामने उजागर करना है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों को सौंपी जाएगी। महिला पुलिसकर्मी मिशन दुराचारी के तहत अपना काम करेगी।

महिला पुलिस शहर के चौराहों पर नजर रखेगी। इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति महिलाओं से छेड़खानी करते पकड़ा जाता है कि तो सीएए की तरह इन आरोपियों के भी पोस्टर सार्वजानिक स्थलों पर लगाए जाएंगे।

महिला पुलिस को सौंपी जाए आरोपी

बता दें कि सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुई हिंसा में शामिल आरोपियों के भी पोस्टर शहर के हर एक कोने में लगाए गए थे। इसी तर्ज पर सीएम ने महिला पुलिस को आदेश दिया है कि महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप, छेड़खानी, यौन उत्पीड़न या शोषण करने वाले अपराधियों के भी पोस्टर शहर में लगाया जाए।

इसके अलावा सीएम ने कहा कि इन अपराधों में शामिल आरोपियों के साथ कार्रवाई करने की जिम्मेवारी महिला पुलिस की है। महिला पुलिस अपराधों के तहत सख्त कार्रवाई करें। आरोपियों के साथ-साथ अपराध में साथ देने वाले व्यकित का भी नाम सार्वजनिक हो। एंटी रोमियो स्क्वायड की एक्शन की तरह आरोपियों पर शिकंजा लगाया जाए।

इसके बावजूद भी अगर कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना होती है तो इसके जिम्मेदार बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ होंगे।

Tags:    

Similar News